17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुन्नू ठाकुर के घर से मिले जिनके नाम से बैंक व प्रॉपर्टी के कागजात मिले, पुलिस उनसे नोटिस देकर करेगी पूछताछ

चुन्नू ठाकुर के पास मिले मोबाइल की होगी जांच

सेंट्रल जेल में सुरक्षा की दृष्टि से चुन्नू ठाकुर को स्पेशल सेल में रखा गया पुलिस उसके पास और आवास से जब्त सभी मोबाइल काे ओपन करने में जुटी पुलिस बैरिया बस स्टैंड से उठाए गए एक संदिग्ध को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा संवाददाता, मुजफ्फरपुर शातिर अपराधी चुन्नू ठाकुर के गन्नीपुर स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान जब्त किये गये बैंक व प्रॉपर्टी संबंधित सभी कागजात पर जिन- जिन लोगों का नाम है, उनसे पुलिस नोटिस देकर पूछताछ करेगी. इसको लेकर काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है. मंगलवार की देर शाम भी चुन्नू ठाकुर के गन्नीपुर आवास के पास पहुंची थी. बताया जाता है कि पुलिस टीम उसके घर की चौहद्दी नोट करने आयी थी. गैंगस्टर चुन्नू ठाकुर व उसकी पत्नी किरण वंदना को जेल भेजे जाने के बाद जिला पुलिस की विशेष टीम अब उसके नेटवर्क पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है. विशेष टीम मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के अलावा नेपाल में सक्रिय उसके नेटवर्क को खंगाल रही है. चुन्नू ठाकुर के पास से बरामद पांचों मोबाइल की जांच को टेक्निकल एक्सपर्ट को बुलाया जाएगा . वहीं, उसके आवास से बरामद क्षतिग्रस्त मोबाइल को ओपन करने के लिए पटना एफएसएल भेजा जा सकता है. इसके लिए काजीमोहम्मदपुर थानेदार वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश लेने के बाद कोर्ट में अर्जी दाखिल की जायेगी. इधर, सेंट्रल जेल में सुरक्षा की दृष्टि से चुन्नू ठाकुर को स्पेशल सेल में रखा गया है. 24 घंटे उसकी गतिविधि की निगरानी की जा रही हैं. इधर, अहियापुर पुलिस टीम ने बैरिया बस स्टैंड से हिरासत में लिये गए एक संदिग्ध से पूछताछ करने के बाद उसको पीआर बांड पर छोड़ दिया है. इसकी पुष्टि अहियापुर थानेदार ने की है. – चुन्नू ठाकुर के गुर्गों पर पुलिस ने बढ़ाई दबिश, सभी हुए अंडरग्राउंड ::: चुन्नू ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद जिला पुलिस अब उसके गुर्गों पर दबिश बढ़ाना शुरू कर दिया है. चुन्नू ठाकुर से जुड़े जितने अपराधियों व शूटरों की जानकारी पुलिस को मिली है, पुलिस उनके मोबाइल का कॉल डिटेल्स व टावर लोकेशन खंगाल रही है. चर्चा है कि गिरफ्तारी के डर से सभी अंडर ग्राउंड हो गए है. — बैरिया बस स्टैंड में पुलिस ने बढ़ाई गश्ती, टशन को लेकर है अलर्ट :: अहियापुर पुलिस व जिला पुलिस की विशेष टीम बैरिया बस स्टैंड में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी है. बस स्टैंड में संदिग्ध गतिविधि में शामिल लोगों पर पुलिस बारीकी से नजर रखे हुए हैं. इसी कड़ी में सोमवार की देर शाम एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया था. उससे पूछताछ की गयी. बस स्टैंड में किसी तरह की वर्चस्व को लेकर कोई टशन तो नहीं होने वाली है इस संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है. किरण वंदना की जमानत अर्जी खारिज चुन्नू ठाकुर की पत्नी किरण वंदना की ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर मंगलवार को एसीजेएम-1 के कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने जमानत अर्जी को खारिज कर दिया. उनके अधिवक्ता रत्नेश भारद्वाज ने बताया कि कोर्ट ने सुनवाई के बाद जमानत अर्जी खारिज कर दिया है. इधर, कोर्ट में किरण वंदना की ओर से उनके अधिवक्ता ने एक अर्जी दाखिल की है. इसमें बताया है कि सात अप्रैल की सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर उनके गन्नीपुर स्थित आवास पर किरण वंदना को हिरासत में ले लिया गया. उनके परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा और डीबीआर को पुलिस ने ले लिया है. पुलिस ने इसकी जब्ती सूची नहीं दी है. इसके अलावा पुलिस ने घर की तलाशी लेने में कानूनी नियमों का पालन भी नहीं किया है. अधिवक्ता ने बताया कि कोर्ट खुलने के बाद अर्जी पर सुनवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें