14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 162 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल रहेंगे तैनात

प्रमुख त्योहार ईद उल फितर को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम की तैयारी कर ली है. ईद को लेकर शहर के 18 संवेदनशील स्थानों सहित जिले के 162 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे.

भभुआ सदर. प्रमुख त्योहार ईद उल फितर को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम की तैयारी कर ली है. ईद को लेकर शहर के 18 संवेदनशील स्थानों सहित जिले के 162 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जारी आदेश के अनुसार भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम, भभुआ कब्रिस्तान, ईदगाह मस्जिद स्टेडियम गेट, पटेल चौक, देवी स्थान, जय प्रकाश चौक, एकता चौक, छावनी मुहल्ला, सीवों चौक, महावीर स्थान, सोनहन बस स्टैंड, वार्ड संख्या 15 स्थित मस्जिद, दक्षिण मुहल्ला, नवाबी मुहल्ला, मदरसा चौक, भभुआ बस स्टैंड सहित मोहनिया के मोहनिया ईदगाह, बड़ी बाजार, बरकतनगर, बेलौड़ी, भीटी, स्टूवरगंज मस्जिद, भिरखीरा, अकोढ़ी, मुजान, चांदनी चौक, दादर, भभुआ रोड पुराना अनुमंडल कार्यालय आदि स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल सुबह साढ़े पांच बजे से ईद के नमाज के दो घंटे बाद तक तैनात रहेंगे. इसके अलावा गश्ती दल व सादे वर्दी में भी जवान व अधिकारी ईद को लेकर हरेक घटनाओं पर कड़ी नजर रखेंगे. ईद को लेकर भभुआ और मोहनिया अनुमंडल में विधि व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी के प्रभार में भभुआ और मोहनिया के एसडीएम व एसडीपीओ तैनात रहेंगे. इसके अलावा शीर्ष अधिकारियों द्वारा दोनों अनुमंडल के एसडीएम को अपने स्तर से नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने के निर्देश दिया गया है. = नगर पर्षद को मिली साफ-सफाई की जिम्मेदारी ईद पर्व को लेकर प्रशासन ने शहर सहित सभी मस्जिदों के आसपास और मुख्य नमाज स्थल जगजीवन स्टेडियम की साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर पर्षद भभुआ को दी है. नप द्वारा भी ईद पर्व को लेकर युद्धस्तर पर शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं. नप के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि शहर के सभी मस्जिदों के आसपास के अलावा अधिकतर इलाकों में पहले से ही साफ सफाई करायी जा रही थी. साथ ही बताया कि मुख्य नमाज स्थल जगजीवन स्टेडियम में भी साफ सफाई के अलावा पेयजल की भी व्यवस्था की गयी है. इनसेट फोटो ईद को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, जमकर हुई खरीदारी भभुआ सदर. रमजान के बाद ईद की खुशी का अंदाजा एक दिन पहले बाजार की रोनक देखकर लग जाती है और चांद की तस्दीक होते ही दिन भर बाजारों में ऐसी भीड़ उमड़ती है, जैसे कि सभी आज अपनी खरीदारी पूरी करके ही वापस लौटेंगे. मंगलवार को भी सुबह से देर शाम तब बाजारों में हर तरफ रौनक छायी रही. मंगलवार को सुबह जब बाजार खुले तो गर्मी और कड़ी धूप का टेंशन छोड़ लोग खरीदारी करने को उमड़ पड़े. देर रात तक खाद्य सामग्री के अलावा कपड़े, जूते और कॉस्मेटिक सामान की दुकानों पर भी काफी भीड़ लगी रही और जहां महिला पुरुष व युवक, युवतियां भी अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीददारी करने में मशगूल दिखीं. शहर के एकता चौक, पश्चिम बाजार, कचहरी रोड, चौक बाजार, पटेल व जेपी चौक आदि स्थित दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ अधिक उमडी थी, जिनमें ज्यादातर लोग ईद की खरीदारी करते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें