औरंगाबाद. उत्पाद विभाग की टीम ने शराब लदी एक कार जब्त की है. इस क्रम में पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्त में लिया है. उक्त कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद के निर्देश पर एसआइ मिथिलेश कुमार व सकलदेव तांति ने संयुक्त रूप से सोमवार की देर शाम में की है. पकड़ा गया धंधेबाज प्रकाश कुमार दाउदनगर शहर का रहने वाला है. वह हरिहरगंज से शराब लेकर दाउदनगर लौट रहा था. इसी दौरान एरका सिंचाई कॉलोनी स्थित चेकपोस्ट के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उन्होंने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त रूप से सूचना मिली कि धंधेबाज मोटी कमाई के चक्कर हरिहरगंज से शराब खरीदकर दाउदनगर ले जाकर अवैध धंधा कर रहा है. सूचना के सत्यापन करने के लिए उक्त टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग शुरू की गयी. इसी क्रम में कार सवार दक्षिण दिशा की ओर से आता दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि वह पुलिस को वाहन जांच करने देख कार की रफ्तार तेज कर भागने लगा. शक के आधार पर उसे पीछा कर कब्जे में लिया गया. पुलिस ने उसकी गाड़ी की डिक्की से तीन कार्टन बियर व दो कार्टेल अंग्रेजी शराब बरामद की है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है. इसके साथ-साथ अनुसंधान जारी है. शराब के अवैध धंधा में संलिप्त अन्य व्यक्ति का पत्ता लगाया जा रहा है. शीघ्र ही सभी धंधेबाज गिरफ्तार किये जायेगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हरिहरगंज से दाउदनगर शराब लेकर जा रहा धंधेबाज धराया
पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्त में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement