15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में मोबाइल छीनने वाले अपराधी को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

मैरवा एवं सीवान रेलवे यार्ड में चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी व छिनतई होने की सूचना पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे तारिक अहमद के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल एवं अपराध आसूचना शाखा द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार की रात्रि में मैरवा स्टेशन से अपराध की योजना बनाते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया

सीवान. ट्रेनों में अपराधियों द्वारा मोबाइल फोन छीने जाने की खबर प्रभात खबर अखबार में 7 अप्रैल को प्रमुखता से छपने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने गंभीरता से लिया है.मैरवा एवं सीवान रेलवे यार्ड में चलती ट्रेन में मोबाइल चोरी व छिनतई होने की सूचना पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे तारिक अहमद के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल एवं अपराध आसूचना शाखा द्वारा संयुक्त रूप से सोमवार की रात्रि में मैरवा स्टेशन से अपराध की योजना बनाते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले. आरपीएफ ने उसके पास से दो छीनी एवं चुराई गई मोबाइल फोन एवं एक चाकू बरामद किया. गिरफ्तार अपराधी का नाम राजन कुमार गुप्ता है जो मैरवा थाना क्षेत्र के निमिया टोला निवासी है.आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराध आसूचना शाखा छपरा के निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा, अपराध आसूचना शाखा भटनी एवं छपरा के उपनिरीक्षक संजय कुमार राय, उप निरीक्षक अरविंद कुमार, सहायक उप निरीक्षक अवनीश कुमार राय एवं सीवान पोस्ट के उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं उप निरीक्षक मयंक भूषण तिवारी सोमवार की रात्रि में रेलवे स्टेशन मैरवा पर निगरानी में लगे हुए थे. वहीं मुखबिर सूचना के आधार पर समय 10.45 बजे 1 व्यक्ति को चोरी की 2 मोबाइल, 1 चाकू के साथ रेलगाड़ियों में मोबाइल चोरी की योजना अपने साथियों के साथ बनाते हुए गिरफ्तार किया गया. जबकि उनके04 अन्य साथी मौके से अंधेरे और परिस्थितियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने बरामद मोबाइल में से 5 अप्रैल को अपने उपरोक्त साथियों के सहयोग से मैरवा पश्चिमी यार्ड में जनसेवा ट्रेन के एक यात्री से चोरी करना बताया.उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 1लाख70 हजार रुपए है. उन्होंने बताया कि अपराधी द्वारा बताया गया कि छपरा- गोरखपुर रेल खंड पर चलती ट्रेन में साथियों के साथ मिल कर यात्रियों का मोबाइल फोन छीनते एवं चुराते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें