संवाददाता, सीवान. लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त निष्पादन के लिये प्रशासन लगातार कार्रवाई में जुटी है. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सीसीए की कार्रवाई का आदेश दिया है.75 कुख्यातों पर कार्रवाई का डीएम से अनुरोध किया गया था. इसमें जिले के 52 कुख्यातों पर यह कार्रवाई की गयी है. दो दिन पूर्व 35 कुख्यातों पर सीसीए-4 के तहत कार्रवाई की गई थी. वहीं 17 अन्य पर भी कार्रवाई की गयी है.ये सभी 15 अप्रैल से चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक 6 जून तक तक प्रतिदिन निर्धारित थाने में हाजिरी लगायेंगे. इनको निर्धारित समय तक थाने में रहकर आने जाने के समय अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. साथ ही अपना मोबाईल नंबर थाना को उपलब्ध कराते हुए लगातार अपना मोबाईल ऑन मोड में रखेंगे ताकि आवश्यकतानुसार लोकेशन उपलब्ध कराते हुए लगातार अपना मोबाइल ऑन मोड में रखेंगे, ताकि आवश्यकतानुसार लोकेशन ट्रैक किया जा सके और उनकी निगरानी हो सके. जिन पर सीसीए की कार्रवाई हुई है, वे मतदान तिथि को अपने पोलिंग बूथ पर मतदान कर तत्काल निर्देशित थाने में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगानी होगी. सीसीए के तहत कार्रवाई की जद में आये कुख्यात को पचास हजार रूपये का बंध पत्र दो समकक्ष राशि का बांड के डीएम के न्यायालय में समर्पित करेंगे. थानाध्यक्ष भी गतिविधि पर कड़ी नजर रखेंगे गया तथा दैनिक हाजिरी के संबंध में साप्ताहिक प्रतिवेदन न्यायालय में समर्पित करेंगे. आदेश अवहेलना की स्थिति में आरोपित को तत्काल गिरफ्तार कर डीएम के न्यायालय में प्रस्तुत करना है. इनपर हुई है सीसीए की कार्रवाई थाना मुफस्सिल के उमा राम, मैरवां थाना के नीरज कुमार, प्रिंस पांडे असांव थाना के छीतनपुर निवासी कृष्णा सिंह, चैनपुर थाना के रामगढ़ निवासी अभिषेक सिंह, एमएच नगर के हसनपुरवा निवासी शकील अहमद उर्फ दारा मियाँ, बसंतपुर थाना के उसरी हरायपुर निवासी उपेंद्र कुमार, गोरेयाकोठी थानाक्षेत्र के चैनपुर निवासी सुशील सिंह, लद्दी निवासी चंद्रमा पासी, रवि रंजन उर्फ टुन्ना चौधरी, बीरेंद्र पासी, वाजिदपुर निवासी विकास सिंह उर्फ विकेश सिंह,मंकेश्वर सहनी, राजेंद्र रामव गोरेयाकोठी व मुस्तफाबाद निवासी छठू मांझी शामिल हैं.
17 और कुख्यातों पर हुई सीसीए की कार्रवाई, पहले 35 पर हो चुकी है
पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सीसीए की कार्रवाई का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement