साहिबगंज सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. कभी ओपीडी में चिकित्सक की कमी तो कभी विलंब से पहुंचने के साथ ही कई दवा काउंटर पर उपलब्ध नहीं रहने के मामले सामने आते रहते हैं. अब साहिबगंज सदर अस्पताल में यक्ष्मा मरीजों के लिए वेयर हाउस में निशुल्क होने वाले डिजिटल एक्स-रे की सुविधा एक माह से बंद है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निशुल्क होने वाले डिजिटल एक्स-रे का फिल्म पिछले एक माह से उपलब्ध नहीं है. इसके कारण यक्ष्मा मरीजों को मजबूरी में सदर अस्पताल में पीपीइ मोड पर संचालित महिपाल एक्स-रे में 195 रुपये लगाकर एक्स-रे कराना पड़ रहा है. ऐसे में आदिम जनजाति, आदिवासी, गरीब व असहाय यक्ष्मा मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रतिदिन होता है 5-6 यक्ष्मा मरीजों का एक्स-रे
क्या कहते हैं सिविल सर्जन
सदर अस्पताल में यक्ष्मा मरीजों के लिए निःशुल्क होने वाले एक्स-रे की सुविधा की जानकारी मिली है. स्टेट की हुई मीटिंग में फंड उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. एक सप्ताह में फंड उपलब्ध होते ही यक्ष्मा मरीजों के लिए निःशुल्क होने वाले एक्स-रे की सेवा प्रारंभ कर दी जायेगी.