जिले के रोशना थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक कार से एक महिला समेत दो पुरुषों को 44 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसडीपीओ सदर वन अभिजीत सिंह ने अपने कार्यालय में मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पश्चिम बंगाल से सटे जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चला रखी थी. उक्त मार्ग से होकर आवागमन करने वाले हर एक गाड़ियों की सघनता से जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक कार बंगाल की ओर से कटिहार की सीमा में प्रवेश कर रोशना होते हुए आ रही थी. कार में एक महिला व दो पुरुष शामिल थे. महानंदा चेक पोस्ट पर पुलिस ने संदेह के आधार पर कार रोकी और कार की तलाशी ली. इस दौरान गाड़ी से 44 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया. गांजा मिलते ही पुलिस ने गाड़ी में सवार महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली. त्रिपुरा से बंगाल के रास्ते कटिहार सीमा में प्रवेश कर पटना जाने के प्रयास में थे तस्कर
Advertisement
22 लाख के गांजा के साथ बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड समेत तीन गिरफ्तार
त्रिपुरा से तस्करी कर पटना ले जा रहे थे तीनों
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement