18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवता का संदेश देता है निरंकारी मंडल : प्रेमसागर

खैराचातर में संत निरंकारी मंडल का खुला सत्संग समारोह आयोजित

कसमार. कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को संत निरंकारी मंडल, पेटरवार शाखा द्वारा एक दिवसीय खुला सत्संग समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भवतोष महतो ने की. मुखी प्रेमसागर व सेवा दल के संचालक योगेंद्र प्रजापति मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेमसागर ने कहा कि निरंकारी मिशन धर्म और मजहब से ऊपर उठकर मानवता का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में इंसान धर्म, जाति, मजहबों में बंट गया है. प्रभु परमात्मा को भी इंसान ने अपने मुताबिक बांट दिया है और इंसान अपने धर्म के आधार पर परमात्मा की भक्ति कर रहा है. उसने अपने धर्म को आधार मानकर अपने-अपने धर्मस्थलों की स्थापना कर दी है और वहां पर उनके द्वारा स्वत: ही निर्धारित हो जाता है कि किस धर्म के लोग किस धर्म स्थल पर जाएंगे. ऐसी परिस्थिति में निरंकारी मिशन धर्म मजहब से ऊपर उठकर मानवता एवं इंसानियत की बात करता है और मिशन के सिद्धांत प्रेम, प्यार, मिलवर्तन, भाईचारा, एकत्व, सद्भावना की बात करता है. कहा कि हम सभी को एक परमात्मा की संतान समझते हैं एवं सभी में उसी परमात्मा का अंश देखते हैं. मनुष्य जीवन बड़ा अनमोल : भवतोष महतो ने कहा कि संत निरंकारी मिशन का एकमात्र उद्देश्य निरंकार परमात्मा के साक्षात्कार करवाकर मानव जीवन का कल्याण करना है. बताया कि यह मिशन 1929 से ही ब्रह्मज्ञान की दिव्य रोशनी द्वारा समस्त संसार को प्रकाशित करके, मानव मन में व्याप्त सभी कुरीतियों एवं नकारात्मक भावों को समाप्त कर रहा है. योगेंद्र प्रजापति ने कहा कि मनुष्य जीवन बड़ा अनमोल है. मनुष्य जीवन में रहते हुए किसी सतगुरु के पास जाने से ही पता चलता है कि यह मनुष्य जीवन क्यों मिला है, हम कहां से आए हैं और ये जीवन पूरा होने के उपरांत कहां जाना है. उन्होंने कहा कि इंसानियत को अपनाने से ही विश्व में शांति होगी. कार्यक्रम का संचालन डॉ केसी सोलंकी ने किया. मौके पर सुभाष, श्यामू, अर्जुन, कार्तिक, गणेश, नंदलाल, बासु, राजेश, कुलदीप, विकास, अनुराग, राहुल, अभिषेक, उत्तम समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें