संतोष कुमार, चास, चास नगर निगम की लाइफलाइन मानी जाने वाली सिंगारी जोरिया का अस्तित्व आज खतरे में है. चास नगर निगम के बीच शहर से गुजरने वाला सिंगारी जोरिया कभी नदी के रूप में दिखा करता था 50 से 150 फीट की चौड़ाई के साथ जोरिया का पानी कल-कल कर बहता था, लेकिन अतिक्रमण की मार से आज जोरिया का रूप नाला में तब्दील हो गया. कई जगह तो जोरिया दिखता ही नहीं है. बस कचरा और गंदगी ही भरा हुआ है . कॉलोनियों से निकलने वाले नालियों का पानी जोरिया में गिराया जा रहा है. लोग व दुकानदार अपना सारा कचरा जोरिया में फेंकते है. खासकर चास महावीर चौक फल मंडी स्थित पुल के पास फल सहित अन्य मंडियों का कचरा जोरिया में डंप किया जाता है. इस कारण जोरिया का पानी पूरी तरह दूषित हो चुका है. जोरिया के किनारे रहनेवाले लोगों का बदबू और मच्छर के आतंक से जीना मुहाल हो गया है. लगभग तीन वर्ष पूर्व चास नगर निगम की ओर से जोरिया को साफ करने का योजना बनायी गयी, लेकिन सफाई के नाम पर खानापूर्ति की गयी. सरकारी पैसे का सिर्फ बंदरबाट हुआ .
जोरिया में पानी कम होने से घटा चास का जलस्तर
सिंगारी जोरिया में पानी कम होने से चास का जलस्तर दिन प्रतिदिन घटते जा रहा है. कई जगहों पर एक हजार से ज्यादा फीट बोरिंग होने के बाद भी लोगो को पानी नसीब नही हो रहा है. यह चास की सबसे बड़ी समस्या बन गयी है. योजना बनाकर पूरे जोरिया का सही तरीके से सफाई नहीं हुई, तो जोरिया मैदान में तब्दील हाे जायेगी. चास का जलस्तर धीरे धीरे बहुत नीचे चला जायेगा .अतिक्रमण से सिंगारी जोरिया बना नाला
भू माफियाओं और लोगों ने जोरिया की जमीन पर कब्जा कर घर ,अपार्टमेंट और दुकान बना ली .आज भी कई क्षेत्रों में अतिक्रमण जारी है. कुछ वर्ष पहले जिला प्रशासन द्वारा जोरिया को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया गया. अतिक्रमणकारियों को नोटिस कर मापी भी की गयी, लेकिन आज तक जिला प्रशासन को अतिक्रमण मुक्त कराने में कामयाबी नहीं मिली. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बरसात में जोरिया का जलस्तर बढ़ गया है. जिसका गंदा पानी पानी हॉस्पिटल, अपार्टमेंट सहित आधा दर्जन कॉलोनियों में घुस गया था, जिससे लोगों को बहुत नुकसान हुआ था. जल्द जोरिया को बचाने की कार्यवाही नहीं हुई, तो भविष्य में लोगो को सिंगारी जोरिया की सिर्फ कहानी सुनने को मिलेगी.
कोटसिंगारी जोरिया की सफाई के साथ अतिक्रमण मुक्त भी किया जायेगा. जोरिया का सर्वे कर स्थिति की जानकारी ली जायेगी. गंदगी और अतिक्रमण के संबंधित समस्या का लोग सीधे निगम को जानकारी दे. समस्या समाधान के साथ कार्रवाई की जायेगी.सौरभ कुमार भुवानिया, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम चास