22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली मिस्त्री के शव के साथ समस्तीपुर-रोसड़ा पथ किया जाम

करंट से हुई मिस्त्री की मौत को लेकर मृतक के डढ़िया स्थित घर पर लोगों ने जमकर हंगामा किया

उजियारपुर (समस्तीपुर). मोरवा के चकसिकंदर में मंगलवार को बिजली करंट से हुई मिस्त्री की मौत को लेकर मृतक के डढ़िया स्थित घर पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने करीब आधे घंटे तक रोसड़ा- समस्तीपुर सड़क को जाम कर दिया. हालांकि इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर सड़क से हटाया. साथ ही यातायात फिर से बहाल कराया. इस बीच उजियारपुर सीओ आकाश कुमार, अंगारघाट थानाध्यक्ष संतोष कुमार, लौलिन राय ने बिजली ठेकेदार से फोन पर वार्ता कर मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता देने पर राजी करते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया. सीओ ने बताया कि उजियारपुर बीडीओ की ओर से पारिवारिक लाभ की राशि बीस हजार रुपये देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके बाद परिजन शव का दाह-संस्कार करने को तैयार हुए. मौके पर राकेश पांडेय पप्पू, बिरनामा के मुखिया पति बैजू राय, उप मुखिया नथुनी राय सहित अन्य लोग मौजूद थे. बताते चलें कि सोमवार की शाम मोरवा प्रखंड के चक सिकंदर पंचायत में बिजली ठेकेदार द्वारा बिजली खंभे पर तार लगाने का कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान अचानक तार में करंट आ जाने से अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया वार्ड 7 निवासी विष्णु देव राय के पुत्र मिथिलेश कुमार की मौत करंट लगने से हो गई. वहीं मृतक के पड़ोसी रामानंद राय के पुत्र देवेन्द्र कुमार व राजेन्द्र राय के पुत्र अरविंद कुमार झुलस गये. लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा. जहां दोनों जख्मियों का उपचार जारी है. दूसरी ओर मृतक के घर घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें