लोयाबाद.
लोयाबाद सात नंबर मोहल्ले में दस दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. सोमवार की शाम को बिजली बहाल हुई थी, लेकिन एक घंटे बाद ही चली गई. इस बार ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण यह स्थिति पैदा हुई. इससे पहले स्विच में खराबी आयी थी. बुधवार को ट्रांसफॉर्मर मरम्मत के लिए भेजा जायेगा. ट्रांसफॉर्मर बन कर आने के बाद ही बिजली की आपूर्ति शुरू पायेगी. स्विच में आयी खराबी को ठीक करने में करीब आठ दिन लग गये. बिजली मिस्त्री को पता नहीं चल पा रहा था कि स्विच में खराबी क्या है. काफी मशक्कत के बाद स्विच तो ठीक हुआ, लेकिन इस बार ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी. बिजली नहीं रहने के कारण करीब पांच हजार आबादी अंधेरे में डूबी हुई है. कोलियरी अभियंता तरुण कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में माइनर खराबी आयी है. चार्ज करने के बाद एक घंटे में ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से हीट हो जा रहा है. ट्रांसफॉर्मर अभी गारंटी में है. बन कर आते ही बिजली बहाल कर दी जायेगी.