रांची/हटिया़ जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेसाग, कचनार टोली में सेना की जमीन पर मंगलवार को एक समुदाय के लोग बाउंड्री कर रहे थे. अवैध रूप से बाउंड्री करने के मामले में पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि बाउंड्री होने की सूचना पर सेना के अधिकारियों ने कई बार जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को फोन किया, लेकिन जगन्नाथपुर थाना प्रभारी शांति समिति की बैठक में व्यस्त थे. जब थाना प्रभारी ने सेना के अधिकारियों की बात नहीं सुनी, तो अधिकारियों ने एसएसपी को फोन किया. एसएसपी के कहने पर थाना प्रभारी ने गश्ती दल वहां भेजा और अवैध रूप से बाउंड्री कर रहे 15 लोगों को हिरासत में ले लिया. बाउंड्री कर रहे लोगाें ने पुलिस को बताया कि वह ईदगाह की जमीन है और वह वर्षों से वहां ईद की नमाज अता करते आये हैं. इसी कारण उनलोगों ने इस जमीन पर बाउंड्री करने की बात कही. वहीं सेना के अधिकारियों का कहना है कि वर्षों से यह जमीन सेना के कब्जे में है.
सेना की जमीन पर बाउंड्री कर कब्जे का प्रयास, 15 हिरासत में
सेना की जमीन पर बाउंड्री करने के मामले में पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement