कतरास
. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कतरास नगर की ओर से सूर्य मंदिर मैदान में हिंदू नववर्ष विक्रम संवत मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व संघ के संस्थापक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार का स्मरण कर की गयी. मुख्य वक्ता झारखंड प्रांत कार्यवाह संजय ने कहा कि भारतीय कैलेंडर विश्व की सबसे प्राचीन काल गणना है. मौके पर नगर संघ चालक सुशील चौधरी, प्रदीप खेमका, पंकज सिंह, आदित्य गुप्ता, महेन्द्र स्वर्णकार, नवदीप खेतान, अवतार सुनील कुमार, नकुल दास, विकास, पिंटू, दीपक साहू, प्रेम तिवारी, गौतम कुमार, शिवम सिंह, पंकज सिन्हा, प्रकाश रामगुप्ता, डॉ मधुमाला, मनोज गुप्ता, नीमतल्ला मैदान सोनारडीह में आरएसएस महुदा मंडल ने हिंदू नववर्ष ध्वजारोहण कर मनाया. मुख्य अतिथि सरस्वती शिशु मंदिर बाघमारा के प्राचार्य संतोष झा थे. मौके पर संघ के मुरारी प्रसाद, कोलियरी प्रबंधक अमित सिंह, सिनीडीह के प्रधानाचार्य राकेश सिन्हा, संजीव मिश्रा, शंभु महतो, सुजीत सिन्हा, मुरारी, शंकर आदि थे. तेतुलमारी. पांडेडीह बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शाखा ने हिंदू नव वर्ष मनाया. नगर कार्यवाहक पंकज सिंह ने कहा कि वर्तमान युग में लोग अपनी संस्कृति को छोड़ रहे हैं, जो चिंतनीय है. मौके पर डॉ महेंद्र प्रजापति, प्रकाश गुप्ता, अजय कुमार सिंह, अश्विनी वर्मा, मनोज वर्मा, श्रवण वर्मा, चंद्रभान प्रसाद आदि थे.
झरिया.
वर्ष प्रतिपदा उत्सव मंगलवार को झरिया चिल्ड्रेन पार्क में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मनाया. इस दौरान अधिवक्ता हरीश जोशी ने सनातन संस्कृति और वर्ष प्रतिपदा के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. मौके पर डॉ देवकीनंदन पांडे, दयानंद शर्मा, बलदेव पांडे, चंदन केसरी, अविनाश पांडे, चंदन नस्कर, विश्वनाथ साव, लल्लू झा, अनूप लिल्हा, परमेश्वर स्वर्णकार, राजेंद्र साव, चेतन मिश्रा, अजय वर्मा, कन्हैया साव, राजेंद्र केसरी, राकेश साव, सौरव वर्णवाल आदि थे.
निरसा
. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निरसा प्रखंड द्वारा मंगलवार को भालजोरिया स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में हिंदू नव वर्ष 2081 धूमधाम से मनाया गया. स्वयंसेवकों ने शाखा लगाकर भगवा ध्वज एवं संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार को प्रणाम कर एक दूसरे को मिठाई खिलायी गयी. स्वयंसेवक संजय सिंह ने कहा कि भारतीय कैलेंडर ने दुनिया भर के कैलेंडर को वैज्ञानिक राह दिखायी. कार्यक्रम में खगेश ठाकुर, शिवकुमार दारूका, मुन्ना सिंह, अमरेंद्र मिश्र, बीरबल सिंह, दिलीप शर्मा, गौतम गोस्वामी, मलय गोराईं, वरुण चौधरी, अमित झा, संजय मिश्रा आदि थे. गोमो. हिंदू नववर्ष पर आरएसएस गोमो शाखा ने मंगलवार को बाइक रैली निकाली. रैली गोमो फुटबॉल मैदान से से ओवरब्रिज, आजाद नगर, चैता, पुरानी बाजार, जीतपुर, विशनपुर, सीकलाइन का भ्रमण कर वापस मैदान लौटी. मैदान में कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज फहराया. मां भारती की पूजा-अर्चना व कीर्तन किया. मौके पर आरएसएस के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. सभी ने कहा कि यही हमारा नया साल है.