23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनबीएल के भरोसे धनबाद राजकीय पॉलीटेक्नीक में हो रही पढ़ाई

इलेक्ट्रिक और कंप्यूटर साइंस ब्रांच में एक भी स्थायी शिक्षक नहीं

वरीय संवाददाता, धनबाद,

धनबाद राजकीय पॉलिटेक्निक इन दिनों शिक्षकों की कमी और लैब टेक्निशियन के अभाव से जूझ रहा है. वर्तमान में यह संस्थान काफी हद तक नीड बेस्ड लेक्चरर (एनबीएल) के भरोसे चल रहा है. संस्थान में पांच विभागों मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, मेटलर्जी और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई होती है. इनमें से दो ब्रांच इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस में एक भी स्थायी शिक्षक नहीं हैं. वहीं अन्य तीन ब्रांच में चार स्थायी शिक्षक हैं. इसमें मैकेनिकल में एक, सिविल में एक और मेटलर्जी में दो स्थायी शिक्षक हैं. इनके साथ ही इंग्लिश विभाग में भी एक स्थायी शिक्षक हैं. संस्थान में कुल मिलाकर मात्र पांच स्थायी शिक्षक हैं.

20 एनबीएल संभाल रहे पठन-पाठन का काम :

राजकीय पॉलीटेक्नीक धनबाद में अभी 20 एनबीएल कार्यरत हैं. कंप्यूटर साइंस विभाग में सबसे अधिक पांच, मैकेनिकल में चार, इलेक्ट्रिकल में तीन, सिविल में दो, सिविल, मैथ व मेटलर्जी में दो और फिजिक्स व कैमिस्ट्री में एक-एक एनबीएल हैं. जबकि संस्थान में एक भी लैब टेक्निशियन नहीं हैं. यह काम भी एनबीएल ही संभाल पा रहे हैं.

आर्सेलर मित्तल व निप्पो स्टील में 32 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट:

गुजरात स्थित आर्सेलर मित्तल और निप्पो स्टील द्वारा राजकीय पॉलीटेक्नीक धनबाद के 32 छात्रों को जॉब ऑफर किया है. कंपनी द्वारा चार अप्रैल को संस्थान में मेगा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था. मंगलवार को इसका परिणाम जारी कर दिया गया है. जारी रिजल्ट में सर्वाधिक धनबाद पॉलीटेक्नीक के छात्रों का चयन हुआ है. संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी सुनील पाठक ने बताया कि 2024 में बड़ी संख्या में संस्थान के छात्रों प्लेसमेंट हुआ है. इस वर्ष भी 80 फीसदी छात्रों के प्लेसमेंट का लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें