26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस ने गिरिडीह में मनाया वर्ष प्रतिपदा उत्सव

आरएसएस ने गिरिडीह में मनाया वर्ष प्रतिपदा उत्सव

गिरिडीह. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गिरिडीह की ओर से मंगलवार को गार्डेन व्यू में वर्ष प्रतिपदा उत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. पूर्व विभाग संघचालक अर्जुन मिष्टकार एवं नगर संघचालक विजय जैन ने संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया. मौके पर अर्जुन मिष्टकार ने कहा कि संघ अधिकृत तौर पर वर्ष भर में छह उत्सव मनाता है, उसमें वर्ष प्रतिपदा भी एक है. संघ अपने छह उत्सव के माध्यम से भारतीयों को अपने महापुरुषों और समाज के प्रति जागरूक होने का संदेश देता है, ताकि उनमें राष्ट्रीयता की भावना जागृत हो. समाज में स्वयंसेवकों की पहचान उसका आचरण होता है. आज संघ वट वृक्ष की तरह भारत में ही नहीं, अपितु विश्व में अपना कार्य पूर्ण कर रहा है. कहा कि आज ही के दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. आज ही संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार का जन्म दिवस है. प्रभु श्रीराम एवं युधिष्ठिर का राज्याभिषेक भी आज ही के दिन हुआ था. वर्ष में एकमात्र यह ऐसा दिन होता है, जब स्वयंसेवक संघ के संस्थापक को आदि सरसंघचालक प्रणाम करते हैं. उत्सव में नगर कार्यवाह सोनू कुमार गुप्ता, बृजनंदन प्रसाद, अमित कुमार संतोष गुप्ता,जानकी साह, प्रिंस कुमार, मनीष कुमार, संदीप खंडेलवाल राजेश शर्मा, सुजीत भदानी, प्रो विनीता कुमारी, पूनम बरनवाल, प्रकाश सेठ, रंजीत राय एवं काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें