पटना/ पटना सिटी. अगमकुआं थाने के जीरो माइल से धनुकी मोड़ के बीच सोनाली पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार को दिन में करीब तीन बजे डीवाइ पाटिल स्कूल की बस में अचानक आग लग गयी. इसके कारण अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि, बस के चालक व खलासी ने तत्परता दिखायी और उसमें सवार करीब 22 बच्चों (छात्र-छात्राएं) को गाड़ी से बाहर निकाल दिया. बच्चे इस घटना में बाल-बाल बचे. अगर उन्हें उतरने में देर होती, तो कुछ भी हो सकता था. लोगों ने बाल्टी से पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए. आग धीरे-धीरे भयावह हो गयी और पूरी बस जल कर खाक हो गयी. दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि, उसमें कुछ नहीं बचा था. इंजन में तकनीकी कारणों से आग लगी थी. इधर, इस घटना के कारण उस इलाके में चार-पांच घंटे जाम की स्थिति रही. स्कूली बस में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर तीन फायर यूनिट पहुंची और आग को बुझाया.
BREAKING NEWS
बीच सड़क पर धू-धू कर जली निजी स्कूल की बस, 22 बच्चे बाल-बाल बचे
अगमकुआं थाने के जीरो माइल से धनुकी मोड़ के बीच सोनाली पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार को करीब तीन बजे डीवाइ पाटिल स्कूल की बस में अचानक आग लग गयी. हालांकि, बस के चालक व खलासी ने तत्परता दिखायी और उसमें सवार करीब 22 बच्चों को बाहर निकाल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement