12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर हमला मामले में आठ उपद्रवी गिरफ्तार, 26 पर प्राथमिकी

अंबारा तेज सिंह पंचायत के रेवा डीह टोला में विदेशी शराब बिक्री व भंडारण स्थल पर छापेमारी करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था़

प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र की अंबारा तेज सिंह पंचायत के रेवा डीह टोला में सोमवार की रात विदेशी शराब बिक्री व भंडारण की मिली सूचना पर छापेमारी करने गयी उत्पाद पुलिस तथा साथ गयी सरैया पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था़ इसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये़ वहीं गिरफ्तार धंधेबाज व रेवा डीह निवासी लव कुश महतो को छुड़ाकर भगा दिया. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ कार्रवाई करते हुए आठ महिला और पुरुष उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर अपर थानाध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय के बयान पर 26 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्तार उपद्रवी देवनाथ महतो, दीपक कुमार, बिन्दा महतो, पंछी राय, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, रीता कुमारी और रिंकी देवी को पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. प्राथमिकी में बताया गया है कि थाना क्षेत्र के रेवा डीह बाजार के समीप विदेशी शराब विक्रेता लव कुश महतो के घर मध निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी की. इसमें पुलिस ने लव कुश के घर से लगभग 30 पेटी विदेशी शराब की बरामदगी के साथ कारोबारी लव कुश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों और परिजनों ने हमला कर लव कुश को छुड़ाकर भगा दिया. वहीं मध निषेध टीम से मिली सूचना पर सहयोग को लेकर पहुंची सरैया गस्ती पुलिस के रेवा डीह पहुंचते हीं शराब सिंडिकेट के गुर्गों के साथ स्थानीय महिला पुरुषों ने ईट पत्थर से बार कर पुलिस के तीन जवानों को जख्मी कर दिया.मामले में एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन के नेतृत्व में जवाबी करवाई करने पहुंची पुलिस ने 8 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. गिरफ्तार उपद्रवी देवनाथ महतो,दीपक कुमार, बिन्दा महतो, पंछी राय,पूजा कुमारी, आरती कुमारी,रीता कुमारी और रिंकी देवी को पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया.वहीं मामले में चर्चित शराब कारोबारी लव कुश महतो,कैलापट्टी निवासी पप्पू राय,पंछी राय,दिलीप राय, मरवापाकर निवासी मिथुन पासवान,अमर जयसवाल सहित 26 लोगों को सरकारी कार्य में बाधा डालने,पुलिस कर्मियों पर हमला सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया है.पुलिस की जवाबी करवाई से अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए.वहीं लवकुश भूमिगत बताता जा रहा है.अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें