Amit Shah in Bihar: पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बिहार दौरे पर रहेंगे. उनकी गया जिले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के गुरारू स्थित सर्वोदय विद्या मंदिर हाईस्कूल मैदान में जनसभा होगी. इसके जरिए अमित शाह औरंगाबाद के साथ ही गया लोकसभा सीट को भी साधेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम घोषित होने के बाद शाह का यह पहला बिहार दौरा है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले जमुई और नवादा में रैलियां कर चुके हैं. गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को सबसे पहले पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे गया एयरपोर्ट आएंगे. गया से वे हेलिकॉप्टर से गुरारू पहुंचेंगे. दोपहर तीन बजे गुरारू में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
करीब दो बजे पहुंचेंगे गुरारू
अमित शाह गुरारू में करीब एक घंटा रुकेंगे, रैली को संबोधित करने के बाद वे वापस गया के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सह सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी साथ रहेंगे. दरअसल, गुरारू प्रशासनिक रूप से गया जिले में आता है, लेकिन इसकी लोकसभा सीट औरंगाबाद लगती है. शाह इस रैली में मुख्य तौर पर औरंगाबाद से बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में ही वोट मांगेंगे. मगर इसके जरिए वे गया लोकसभा सीट को भी कवर कर लेंगे. क्योंकि इस लोकसभा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग शाह की रैली में मौजूद रहेंगे. गया से पूर्व सीएम जीतनराम मांझी एनडीए के प्रत्याशी हैं. पीएम मोदी गया शहर में 16 अप्रैल को उनके समर्थन में जनसभा भी करने वाले हैं.
Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद
पशुपति कुमार पारस रहेंगे मौजूद
रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बुधवार को गया जिला के गुरारू में औरंगाबाद लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह के पक्ष में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में शामिल होंगे और संबोधित करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, बुधवार से राज्य में एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता जनता के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान भी स्थापित करेंगे और एनडीए के द्वारा राज्य में आयोजित जनसभाओं में भी शामिल होकर एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगे.