Petrol-Diesel Price Today: मिडिल ईस्ट में टेंशन लगातार गहराती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर खान यूनिस को तबाह करने के बाद, अब मिस्त्र की सीमा से सटे शहर रफाह में हमले की तैयारी कर रहा है. इससे लाखों फिलिस्तीनी खतरे में आ गए हैं. जियो पॉलिटिकल कंडिशन के कारण एक बार फिर से, ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उबाल देखने को मिल रहा है. आज सुबह 7.30 बजे WTI Crude Oil 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 85.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि, Brent Crude Oil 0.19 प्रतिशत यानी 89.59 डॉलर प्रति बैलर पर बिक रहा है. इस बीच भारतीय तेल वितरक कंपनियों के द्वारा आज के लिए कच्चे तेल की कीमतें जारी कर दी गयी हैं. कंपनियों के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को स्थिर रखा गया है.
देश महानगरों में क्या है तेल का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर और डीजल 87.62 रुपये लीटर पर स्थिर है. जबकि, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये लीटर और डीजल 92.15 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत पिछले छह दिनों से स्थिर है. यहां पेट्रोल 100.75 रुपये लीटर और डीजल 92.34 रुपये लीटर हो गया है.
Also Read: खुद से फाइल कर रहे हैं इनकम टैक्स रिटर्न? इन बातों का रखें ध्यान नहीं होंगे परेशान
अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
बिहार की राजधानी पटना में आज लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल में इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां पेट्रोल 50 पैसे बढ़कर 105.68 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि, डीजल 47 पैसे चढ़कर 92.51 रुपये लीटर मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां पेट्रोल 94.52 रुपये लीटर और डीजल की कीमत 87.61 रुपये लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 45 पैसे चढ़कर 95.39 रुपये लीटर, जबकि, डीजल की कीमत 88.24 रुपये लीटर है. झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है. यहां पेट्रोल 98.12 रुपये और डीजल 92.87 रुपये लीटर बिक रहा है.
कैसे चेक करें अपने शहर का फ्यूल रेट
मैसेज के जरिए अपने शहर का फ्यूल रेट जानने के लिए बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजना होगा. वहीं HPCL के ग्राहकों को दाम पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर मैसेज करें. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.