T20 WC 2024: भारत में सभी के ऊपर अभी आईपीएल का बुखार चढ़ा हुआ है. चौक-चौराहा, गली- मोहल्ला में खेड़े सभी क्रिकेट प्रेमी अपनी टीम और अपने पसंदीदा खिलाड़ी का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें, आईपीएल 2024 सीजन के समाप्त होने के बाद एक और महासंग्राम देखने को मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने वाला है. जिसे लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर जल्द ही बीसीसीआई अपनी टीम का ऐलान करेगी. संभावना जताई जा रही है कि भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 टीम में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि 30 दिसंबर 2022 की रात को ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे. इसके बाद वो लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. मगर अब उन्होंने आईपीएल से वापसी की और विपक्षी टीम पर जमकर बरस भी रहे हैं.
T20 WC 2024: टीम में मिल सकती है पंत को जगह: सूत्र
आईपीएल 2024 के बीच में सूत्रों के हवाले से ये खबर निकल के सामने आ रही है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऋषभ पंत को भी भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. चोट से उभरने के बाद अच्छे लय में आ रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2024 सीजन में दो अर्धशतक भी जड़ा है. इसके अलावा बीसीसीआई भारत के और भी कई युवा बल्लेबाजों पर अपनी पैनी नजर रखी हुई है.
ALSO READ: IPL 2024: जानें कौन हैं नितीश रेड्डी, जिसने पंजाब के खिलाफ मचाया मैच में गदर
T20 WC 2024: महीने के आखिरी में होगी सेलेक्टर्स की अहम बैठक
सूत्रों के हवाले से खबर निकल के सामने आ रही है कि अप्रैल माह के आखिरी या फिर मई के पहले सप्ताह में बीसीसीआई के सेलेक्टर्स की अहम बैठक हो सकती है. जिसमें ये फैसला लिया जाएगा की किन-किन खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया जाए. टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कई प्लेयर्स पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर है, जिसमें से पंत भी एक हैं. बता दें कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा.
T20 WC 2024: महीने के अंत में होगा टीम का ऐलान
आपकी जानकारी के लिए बता दें, टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे. टूर्नामेंट के लिए इस महीने के आखिर में भारतीय टीम का ऐलान होगा. सूत्रों के मुताबिक, इस महीने की आखिरी तारीख यानी 30 अप्रैल या फिर मई के पहले दिन चयनकर्ताओं की मीटिंग हो सकती है. उसके बाद वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होगा.
ALSO READ: IPL 2024: शिखर धवन ने बताई टीम की हार की वजह, जानें कहां हुई चूक