22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vistara Crisis: उड़ान रद्द होने से हवाई किराये में 25% तक आया उछाल, जानें आपको टिकट के लिए कितना करना होगा खर्च

Vistara Crisis: टाटा ग्रुप के विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान कैंसिल होने से आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण हवाई किराया करीब 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ गया है. यात्रा वेबसाइट इक्सिगो के एक विश्लेषण से पता चला है कि एक से सात मार्च की अवधि की तुलना में एक से सात अप्रैल की अवधि में कुछ हवाई मार्गों पर किराया 39 प्रतिशत तक चढ़ गया.

Vistara Crisis: टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइन में पायलटों की कमी के कारण कंपनी के द्वारा उड़ानों की संख्या में 20 से 25 प्रतिशत की कटौती की गयी है. कंपनी के द्वारा 350 उड़ानों का संचालन किया जाता है. ऐसे में विस्तारा की फ्लाइट रद्द होने के कारण अन्य विमानों में यात्रियों का बोझ बढ़ा है. ऐसे में विमान किराये में करीब 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल रहा है. इसका सीधा असर, शादी और गर्मी की छुट्टियां मनाने जानें वाले लोगों के पॉकेट पर पड़ने वाला है. उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार, गर्मी के मौसम में हर साल हवाई यात्रा की मांग अधिक रहती है. लेकिन इस साल विमानन उद्योग मांग के अनुरूप क्षमता बढ़ाने में कई चुनौतियों से जूझ रहा है. यहां तक कि घरेलू मार्गों पर बड़े विमानों का उपयोग भी कर रहा है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

यात्रा वेबसाइट इक्सिगो के एक विश्लेषण से पता चला है कि एक से सात मार्च की अवधि की तुलना में एक से सात अप्रैल की अवधि में कुछ हवाई मार्गों पर किराया 39 प्रतिशत तक चढ़ गया. इस अवधि में दिल्ली-बेंगलुरु उड़ानों के लिए एकतरफ का किराया 39 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि दिल्ली-श्रीनगर उड़ानों के लिए इसमें 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. विश्लेषण के मुताबिक, दिल्ली-मुंबई उड़ान सेवाओं के मामले में किराया वृद्धि 12 प्रतिशत और मुंबई-दिल्ली सेवाओं के मामले में आठ प्रतिशत थी. ट्रैवल पोर्टल यात्रा ऑनलाइन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विमान एवं होटल कारोबार) भरत मलिक ने कहा कि मौजूदा ग्रीष्मकालीन उड़ान कार्यक्रम में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों को शामिल करते हुए अनुमानित औसत हवाई किराया 20-25 प्रतिशत के बीच बढ़ने का अनुमान है.

Also Read: चार सालों में पहली बार भारत में घटी स्टॉर्टअप की संख्या, फिर भी दुनिया में यूनिकॉर्न का तीसरा सबसे बड़ा केंद्र

रेल यात्रा का विकल्प चुन रहे यात्री

भरत मलिक ने कहा कि विस्तारा की उड़ानों में 10 प्रतिशत कटौती के फैसले ने प्रमुख घरेलू मार्गों पर टिकट की कीमतों को प्रभावित किया है. हमने किराये में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है. दिल्ली-गोवा, दिल्ली-कोच्चि, दिल्ली-जम्मू और दिल्ली-श्रीनगर जैसे प्रमुख मार्गों पर कीमतें लगभग 20-25 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि ऊंचे हवाई किराये का एक प्रमुख कारण विस्तारा द्वारा उड़ान संचालन में कटौती है. इसके अलावा ईंधन की बढ़ती लागत के साथ ग्रीष्मकालीन यात्रा की बढ़ती मांग ने भी किराया बढ़ाने में भूमिका निभाई है. क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स में वरिष्ठ निदेशक और वैश्विक प्रमुख (परिवहन एवं लॉजिस्टिक) जगन नारायण पद्मनाभन ने कहा कि व्यस्त मौसम आते ही किराया पांच-सात प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है. अधिकांश यात्राएं निजी कारणों से और परिवार के साथ होंगी, लिहाजा इसका पर्याप्त प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. ऐसे में लोग छोटी दूरी के लिए रेल यात्रा का विकल्प चुन सकते हैं.

कितना देना होगा किराया (एक मई 2024)

दिल्ली से पटना- 6,212
दिल्ली से रांची- 5143
बेंगलुरु से पटना- 7395
बेंगलुरु से रांची- 6996
मुंबई से पटना- 10,104
मुंबई से रांची- 7,417

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें