17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए करें इन मंत्रों का जाप, धन-समृद्धि के साथ मिलेगा सुंदर जीवनसाथी

नवरात्रि के दौरान मंत्रों का जाप करने से कई मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य से कि वो कौन से मंत्र हैं जिनके जाप से मनोकामनाएं पूरी होती है

Navratri 2024 : 9 दिनों तक चलने वाले चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है. देवी मां की कृपा प्राप्त करने के लिए भक्तगण पूजा-अर्चना में लीन हैं. नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है और देवी मां को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं. नवरात्रि के दौरान धन-ऐश्वर्य, ज्ञान-विद्या, अच्छा जीवनसाथी प्राप्त करने के लिए अलग-अलग मंत्र हैं. जानिए ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्र से.

Navratri में मंत्रों का महत्व

सनातन धर्म में मंत्रों का विशेष महत्व है और इसका प्रयोग किसी भी देवी-देवता को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. नवरात्रि के दौरान, मां दुर्गा को प्रसन्न करने और विभिन्न मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए मंत्रों का जाप करना एक महत्वपूर्ण उपाय है. कई ऐसे मंत्र हैं जिनका जाप कर आप देवी-देवताओं को प्रसन्न कर सकते हैं.

विभिन्न मनोकामनाओं के लिए मंत्र

  • ज्ञान की प्राप्ति के लिए : यज्ञ और हवं के साथ ‘या देवी सर्वभूतेषु विद्या-रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः’ मंत्र का जाप करने से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति होती है.
  • सुंदर जीवनसाथी के लिए : ‘पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानु सारिणीम्. तारिणींदुर्गसं सारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥’ इस मंत्र का जाप हवन के साथ करने से जीवन में एक सुंदर-सुशील जीवनसाथी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
  • न-ऐश्वर्य के लिए : ‘या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः..’ इस मंत्र का नियमित जाप करने से धन-ऐश्वर्य और समृद्धि प्राप्ति होती है.
  • सौभाग्य के लिए : ‘देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्‌. रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि॥’ सौभाग्य वृद्धि के लिए इस मंत्र का जाप लाभकारी होता है

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्र
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Also Read : नवरात्रि में अखंड ज्योत जलाने से पूरी होती हैं मनोकामनाएं, नौकरी में मिलती है तरक्की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें