रांची : राजमहल लोकसभा सीट से झामुमो के विजय हांसदा को प्रत्याशी बनाये जाने के साथ ही पार्टी विधायक लोबिन हेंब्रम बागी हो चुके हैं. ऐसी संभावना है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. अपनी आगे की रणनीति को लेकर वह आज शाम प्रेस वार्ता करेंगें. गौरतलब है कि वह राजमहल से वर्तमान सांसद विजय हांसदा का शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से टिकट की मांग की थी. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा ने वर्तमान सांसद विजय हांसदा पर ही फिर भरोसा जताया है.
भाजपा ने राजमहल सीट से ताला मरांडी को दिया है टिकट
गौरतलब है कि भाजपा ने पूर्व विधायक ताला मरांडी को राजमहल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. इसके बाद झामुमो ने भी मंगलवार शाम अपने हिस्से की 2 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी. जिसमें पार्टी ने फिर से विजय हांसदा को टिकट दिया है. बता दें कि साल 2014 से ही वह राजमहल लोकसभा सीट से जीतते आ रहा हैं. साल 2019 में उन्होंने भाजपा के हेमलाल मुर्मू को हराया था. जो अभी झामुमो में हैं.
पहले भी कई मुद्दों पर अपनी ही सरकार को घेरते रहे हैं लोबिन हेंब्रम
बता दें कि इससे पहले भी बोरियो विधायक लोबिन अपनी ही पार्टी को विभिन्न मुद्दों पर घेरते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अन्याय यात्रा के दौरान सीएनटी-एसपीटी एक्ट, पी पेशा एक्ट 1996, स्थानीय नीति, नियोजन नीति लागू नहीं होने का मामला उठाया. इसके अलावा वह 60:40 नीति के विरोध में छात्रों के साथ खड़े थे. इसके अलावा वह हाल ही में आयोजित पार्टी के विधायक दल की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे. इससे पूर्व चंपाई सोरेन सरकार के बहुमत परीक्षण से पहले भी इंडिया गठबंधन के विधायकों के साथ वह हैदराबाद नहीं गये थे. हालांकि, बाद में उन्होंने सरकार को अपना समर्थन दे दिया था.