23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : नमाज पढ़कर टहल रहे 5 लोगों को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कुचला, एक की मौत

देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में नमाज पढ़ने के बाद टहल रहे 5 लोगों को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कुचल दिया. इसमें एक की मौत हो गयी.

देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-सारवां मुख्य मार्ग पर घाटघर के समीप बुधवार की सुबह एक पिकअप वैन ने पैदल चल रहे पांच लोगों को धक्का मार दिया. इस घटना में एक की मौत हो गई. जबकि बाकी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया.

सुबह की नमाज अदा करने का बाद टहल रहे थे सभी

मृतक का नाम तफजुल अंसारी(22 वर्ष) है. वह कुंडा थाना क्षेत्र के खागड़ा गांव का रहने वाला था. वहीं घायलों में महबूब अंसारी, तनवीर हुसैन, रियाज अंसारी और फिराक अंसारी हैं. सभी खगड़ा गांव के ही रहने वाले हैं. इनमें से दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया.

लोगों को धक्का मारकर फरार हो गया मालवाहक पिकअप चालक

घटना के संदर्भ में घायल रियाज अंसारी ने बताया कि सभी लोग सुबह की नमाज अदा करने के बाद करीब 6 बजे सड़क किनारे टहल रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक मालवाहक पिकअप वैन का चालक पीछे से सभी धक्का मारते हुए फरार हो गया. तफजुल को अस्पताल पहुंचाया गया.

Also Read: देवघर : मोटर पार्ट्स की गोदाम में लगी आग, 15 दमकल की मदद से छह घंटे में आग पर काबू पाया गया

परिजनों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार

घटना के बाद चिकित्सक ने तफजुल को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन उसके शव को लेकर घर चले गये. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. कुंडा थाना की पुलिस ने उन्हें बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सरकारी प्रावधानों के तहत तत्काल मुआवजा भी मिलेगा. इसके लिए पोस्टमार्टम किये जाने के बाद वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करानी होगी. मगर, परिजनों ने इससे इंकार करते हुए शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें