Romantic Films: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी ऐतिहासिक फिल्में बनी है, जिसमें दो लोगों के प्यार को बखूबी दिखाया गया है, उनकी लाइफ में कितनी दिक्कते आ सकती है और अंत में वे एक दूसरे से मिलेंगे की नहीं, ये सस्पेंस भी रहता है. तो चलिए आज आपको ऐसी फिल्मों के नाम बताते हैं, जो एवरग्रीन है और आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं.
सम्राट पृथ्वीराज
सम्राट पृथ्वीराज राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है, जो मुहम्मद गोरी को दुश्मन बनाता है, जब वह उसके भाई मीर हुसैन की मदद करता है. फिल्म पृथ्वीराज के साहस और बलिदान के साथ-साथ राजकुमारी संयोगिता के साथ उनकी खूबसूरत प्रेम कहानी को भी दर्शाती है. आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
लैला मजनू
लैला मजनू आज के समय की एक दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी है. जिसमें दो लोग प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन अपने परिवारों की वजह से वह एक नहीं हो पाते हैं. इस मूवी को आप जी5 पर देख सकते हैं.
पद्मावत
ऐतिहासिक फिल्मों में से एक, पद्मावत, रानी पद्मावती के जीवन को दिखाता है. वह अपने पति के साथ खुश से जीती है, हालांकि स्थिति तब बिगड़ जाती है जब क्रूर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी उसकी सुंदरता पर मोहित हो जाता है. इस मूवी को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
गोलियों की रासलीला राम-लीला
गोलियों की रासलीला राम-लीला में दीपिका और रणवीर को एक दूसरे से प्यार हो जाता है, हालांकि दोनों के परिवार एक दूसरे के कट्टर दुश्मन रहते हैं. आप इस लव स्टोरी बेस्ड फिल्म को जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
जोधा अकबर
जोधा अकबर 16वीं शताब्दी पर आधारित फिल्म है. यह जोधा बाई नाम की एक राजपूत राजकुमारी और अकबर नाम के एक मुस्लिम सम्राट के बारे में है. वे राजनीति के कारण शादी कर लेते हैं, लेकिन समय के साथ, वे वास्तव में एक-दूसरे की परवाह करने लगते हैं. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
देवदास
देवदास फिल्म तो लगभग सभी ने ही होगी. ये एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसे पारो से प्यार होता है, लेकिन उनके परिवार वालों की दुश्मनी के कारण इनकी प्रेम कहानी पूरी नहीं हो पाती है, और देव की जिंदगी बर्बाद हो जाती है. इस कल्ट मूवी को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.