17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स टॉप पर, विराट कोहली की आरसीबी का जानें हाल

IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर काबिज है. इस टीम ने अब तक हार का स्वाद नहीं चखा है. टीम ने अब तक अपने चार में से चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. सबसे नीचे दिल्ली कैपिटल्स की टीम है.

IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का लीग चरण जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, टीमों के लिए चुनौतियां भी बढ़ रही हैं. मंगलवार तक 23 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं. मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को मामूली अंतर से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की. हालांकि इस जीत से सनराइजर्स को कोई खास फायदा नहीं हुआ. अंक तालिका में सनराइजर्स पांचवें नंबर पर बरकरार है. अंक तालिका में इस समय टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है. इस टीम ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. राजस्थान ने अपने चार में से चारों मुकाबले शानदार ढंग से जीते हैं. 8 अंकों के साथ टीम टॉप पर है.

IPL 2024: जीत के बाद हैदराबाद पांचवें नंबर पर

सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच में से तीन मुकाबले जीते और दो हारे हैं. उसके 6 अंक है. इतने ही अंक कोलकाता नाइट राइडर्स आौरर लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के भी हैं. लेकिन बाकी टीमें बेहतर नेट रन रेट के कारण ताालिका में सनराइजर्स से ऊपर हैं. कोलकाता दूसरे, लखनऊ तीसरे और चेन्नई की टीम चौथे नंबर पर है. सीएसके ने सीजन से पहले एमएस धोनी की जगह रुतुराज गायकवाड़ को अपना कप्तान नियुक्त किया है. नंबर छह पर पंजाब किंग्स की टीम है. इस टीम ने अपने पांच में से दो में जीत दर्ज की है और तीन मुकाबले गंवाए हैं.

T20 WC 2024: ऋषभ पंत को मिल सकती है स्क्वाड में जगह, जानें कब होगा टीम का ऐलान

IPL 2024: शुभमन गिल कर रहे हैं गुजरात की कप्तानी

शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने भी पांच में से दो मुकाबले जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट में वह पंजाब से पिछड़ रही है. गुजरात सातवें नंबर पर है. नए कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस को अपने तीन शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. टीम ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. उम्मीद की जा रही है अब मुंबई की टीम पटरी पर लौट जाएगी.

क्रम संख्याटीममैचजीतहारअंकNRR
1. राजस्थान रॉयल्स04040008+1.120
2.कोलकाता नाइट राइडर्स04030106+1.528
3.लखनऊ सुपर जायंट्स04030106+0.775
4.चेन्नई सुपर किंग्स05030206+0.666
5.सनराइजर्स हैदराबाद05030206+0.344
6.पंजाब किंग्स05020304-0.196
7.गुजरात टाइटंस05020304-0.797
8.मुंबई इंडियंस04010302-0.704
9.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर05010402-0.843
10.दिल्ली कैपिटल्स05010402-1.370
IPL 2024, Points Table

IPL 2024: सबसे नीचे ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स

इस सीजन में सबसे खराब स्थिति रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की है. ऋषभ पंत ने करीब एक साल बाद मैदान पर वापसी की है. उन्होंने कुछ अच्छी बल्लेबाजी भी दिखाई, लेकिन अपनी टीम को मैचों में जीत नहीं दिला पा रहे हैं. उनकी टीम डीसी अपने पांच में से केएल एक मैच जीत पाई है. यही हाल आरसीबी का है. विराट कोहली अब तक टॉप स्कोरर जरूर हैं, लेकिन उनकी टीम तालिका में नौवें नंबर पर है. दिल्ली सबसे नीचे दसवें नंबर पर काबिज है.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें