कोलकाता,विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में हाल ही में पोर्ट इलाके के गार्डेनरीच में एक निर्माणाधीन मकान के ढहने की घटना में 13 लोगों की जान जाने के बाद कोलकाता के प्राय: विभिन्न इलाकों से पुलिस एवं निगम के पास अवैध निर्माण की शिकायतें इन दिनों लगातार आ रही है. इसे देखते हुए शहर के प्रमोटरों एवं डेवलपर के साथ बातें करने पर उनकी तरफ से इसे लेकर विभिन्न तरह की समस्याओं की जानकारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) मुख्यालय लालबाजार में शहर के बड़े से लेकर छोटे सभी स्तर के प्रमोटरों एवं डेवलपर को लेकर लालबाजार में एक उच्चस्तरीय बैठक की गयी.
लालबाजार की तरफ से जारी किया गया हेल्पलाईन नंबर
इस बैठक में कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (ऑर्गनाइजेशन), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) के साथ विभागीय डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी के साथ शहर के कुल मिलाकर 30 रियल इस्टेट समूह के अधिकारी मौजूद थे. इस बैठक में प्रमोटरों की समस्याओं को सुनने के बाद इसके समाधान के लिए लालबाजार की तरफ से 9432611000 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने पर प्रमोटरों को किसी भी तरह से परेशान करनेवालों पर पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
रंगदारी एवं सिंडिकेट से लेकर कई तरह की समस्याओं से मिलेगी मुक्ति
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि प्रमोटरों के साथ हुई बैठक में शहर के छोटे से लेकर बड़े प्रमोटरों ने कई तरह की समस्याओं का जिक्र किया. जिसके बाद इस हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन नंबर में अगर किसी प्रमोटर या डेवलपर को कोई भी व्यक्ति प्रमोटिंग में परेशान कर रहा है या फिर उनके काम में किसी भी तरह से बाधक बन रहा है, तो उनके खिलाफ संबंधित प्रमोटर या डेवलपर इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकेंगे. जिसके बाद आरोपियों पर पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि मीटिंग के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों से कुछ प्रमोटरों ने वसूली एवं सिंडिकेट गिरोह से जुड़े लोगों से परेशान रहने की जानकारी दी थी.
बड़े प्रमोटरों से सीख लेकर छोटे प्रमोटर भी सरकारी नियमों को मानकर करें निर्माण कार्य
पुलिस सूत्र बताते हैं कि इस मीटिंग में शहर के बड़े से लेकर छोटे प्रमोटर एवं डेवलपर मौजूद थे. इस मीटिंग में बड़े डेवलपर एवं प्रमोटर को लेकर छोटे प्रमोटर को पुलिस की तरफ से कहा गया कि सभी तरह के सरकारी नियमों को मानकर बड़े लेवल के प्रमोटर निर्माण कार्य करते हैं, छोटे प्रमोटरों को उन्हें देखकर उनसे सीख लेकर सभी तरह के सरकारी नियमों को मानकर ही एवं संबंधित विभागों से लिखित इजाजत लेकर ही निर्माण कार्य करना होगा, जिससे वे भविष्य में अवैध निर्माण के झंझट में फंसने से बचे. इसके साथ जिन लोगों को वे घर बनाकर देंगे, वे भी सुरक्षित रह सके.
पुलिस की तरफ से कहा गया कि भविष्य में इस तरह की बैठकें होती रहेगी, जिससे शहर में अवैध निर्माण रोकने के साथ-साथ प्रमोटरों एवं डेवलपर को होनेवाली समस्याओं को सुलझाया जा सके.
एक नजर
- शहर के प्रमोटर एवं डेवलपर के लिए कोलकाता पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- लालबाजार में शहर के प्रमोटर एवं डेवलपर के साथ वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों की बैठक के बाद जारी हुआ नंबर
- प्रमोटिंग के दौरान कोई रंगदारी मांगे या सिंडिकेट गिरोह परेशान करें तो 9432611000 नंबर पर फोन करने का आवेदन
- बड़े प्रमोटरों से प्रेरणा लेकर छोटे प्रमोटर व डेवलपर्स को भी सरकार के निगमों को मानकर प्रमोटिंग करने का निर्देश