21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की लागत से निर्मित स्कूल भवन की स्थिति देख दंग रह गयी टीम

The state level monitoring team formed as per the instructions of State Education Project Director Aditya Ranjan inspected the Jharkhand Girls Residential School located in East Tundi on Wednesday.

राज्य स्तरीय टीम ने किया झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण

पूर्वी टुंडी.

राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन के निर्देशानुसार गठित राज्यस्तरीय अनुश्रवण टीम ने बुधवार को पूर्वी टुंडी स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. यह विद्यालय तीन माह पूर्व नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हुआ है, लेकिन करोड़ों की लागत से निर्मित स्कूल भवन की हालत देख टीम दंग रह गयी. भवन के ऊपरी तल्ला पर बने बाथरूम का पानी छात्राओं के बेडरूम तक चू रहा था. टीम ने शौचालय, रसोईघर, स्टोर रूम, पेयजल, बाउंड्री वॉल का निरीक्षण किया. टीम ने कहा कि विद्यालय भवन निर्माण में संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती यी है. टीम में शामिल जेएपीसी पदाधिकारी डॉ अभिनव कुमार ने विद्यालय की वार्डन लुइस हेंब्रम को विद्यालय में शैक्षणिक व प्रतियोगी गतिविधियों को बढ़ाने, विद्यालय का परिवेश बेहतर बनाने का निर्देश दिया. डॉ अभिनव ने बताया कि पिछले तीन दिनों से धनबाद जिले के विभिन्न आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण में जो कमियां पायी गयी, उसे 15 दिनों के अंदर दूर करने का निर्देश दिया गया. विद्यालय भवन निर्माण में गड़बड़ी को जिला व राज्य स्तर के पदाधिकारियों के समक्ष रखा जायेगा. विद्यालय भवन संसाधनों की कमी है. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के बाद फिर विद्यालय का निरीक्षण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें