सिमरिया. पुलिस ने देल्हो घाटी पथ से 1200 बोतल कोरेक्स सिरफ लदा टेंपो जब्त किया है. साथ ही टेंपो चालक को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कोरेक्स की बोतलों को तस्करी के उद्देश्य से चतरा की ओर से सिमरिया की तरफ लाया जा रहा है. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई की गयी और पुलिस बल भेजा गया. पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए कोरेक्स लदे टेंपो को जब्त कर लिया. चालक ने पूछताछ में बताया कि जब्त सिरफ हर्षनाथपुर निवासी प्रमोद यादव का है. बता दें कि कोरेक्स सिरफ खांसी की एक प्रतिबंधित दवा है, जिसकी खरीद बिक्री दंडनीय अपराध है. कुछ युवा नशा के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, जो हानिकारक है. प्रखंड मुख्यालय में कोरेक्स का बड़ा जखीरा का पकड़ा जाना चिंताजनक है. बताया जा रहा है कि अपराधी प्रखंड में कोरेक्स सहित विविध ड्रग्स की लत लगा कर युवाओं का भविष्य तबाह करने की साजिश रच रहे हैं.
1200 बोतल कोरेक्स सिरफ जब्त, चालक गिरफ्तार
टेंपो चालक को गिरफ्तार किया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement