वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन परिसर में घेरा गया निर्माणाधीन एरिया यात्रियाें की सुविधा के लिए खोल दिया गया है. बुधवार की देर शाम एजेंसी की टीम ने यूटीएस काउंटर तक जाने के लिए दोनों ओर से रास्ते की बाधा को हटा दी है. ऐसे में गेट नंबर एक व दो से प्रवेश करने वाले यात्री सीधा यूटीएस काउंटर तक जा कर टिकट कटा सकेंगे. गेट नंबर तीन पहले से बंद है, ऐसे में चार नंबर गेट से घुसने वाले यात्री को भी मेन सर्कुलेटिंग एरिया या पूछताछ केंद्र पर पहुंचने में सहूलियत होगी. बता दें कि सर्कुलेटिंग एरिया में पुराने यूटीएस भवन को तोड़ कर उसके सामने मेन बिल्डिंग का निर्माण शुरू कर दिया गया है. यहां पाइलिंग के काम को लेकर एक सप्ताह पहले निर्माण एजेंसी ने सर्कुलेटिंग एरिया को घेर कर कवर कर लिया. इसकी वजह से यूटीएस तक जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया. बीते एक सप्ताह से यात्रियों को टिकट लेने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. प्लेटफॉर्म संख्या-1 से होकर लोग टिकट लेने जाते थे. इस दौरान टीटी से भी नोक-झोंक हो रही थी. इस मामले में रेलवे के अधिकारियों के निर्देश पर रास्ता खोल दिया गया है.
Advertisement
बाधा खत्म, टिकट लेने में होगी सहूलियत
बाधा खत्म, टिकट लेने में होगी सहूलियत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement