20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय बंद, लोग खुले में शौच करने को मजबूर

शौचालय बंद, लोग खुले में शौच करने को मजबूर

भारत अभियान के तहत सरकार काफी प्रयास कर रही है. इसपर लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसके बावजूद लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. डंडई हाट बाजार समिति में चार सार्वजनिक शौचालय है. साप्ताहिक बाजार करने पहुंचे व्यवसायियों ने बताया कि शौचालय में ताला बंद रहने के कारण तथा चाबी किसी निजी व्यक्ति के हाथों में होने के कारण हाट में व्यवसाय करने पहुंचे लोग उक्त शौचालय का इस्तेमाल नहीं कर पाते. यहां लोग खुले में शौच करने को मजबूर है. बाजार आयी महिलाओं को भी खुले में शौच जाना पड़ता है, जो काफी शर्मनाक और परेशानी भरा है. गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में निर्मित यह शौचालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से बनवाया गया है. लेकिन शौचालय की चाबी तथा इसका इस्तेमाल कुछ स्थानीय लोगों के हाथ में है. वहीं इस शौचालय का इस्तेमाल करते हैं. इधर सामुदायिक शौचालय के बंद रहने से बाजार के आसपास शौच की गंदगी रहती है. मरम्मत करा कर चालू किया जायेगा : इस संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग की ओर से सामुदायिक शौचालय की चाबी उन्हें हैंड ओवर की गयी है. सामुदायिक शौचालय में गंदगी है तथा वहां लगी कई चीजें क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस कारण शौचालय बंद है. जल्द ही इसकी मरम्मत करा कर चालू किया जायेगा. इस मामले में गढ़वा एसडीओ शाहनवाज आलम ने कहा कि यदि सामुदायिक शौचालय बंद है, तो उसकी जांच करायी जायेगी और यथाशीघ्र चालू कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें