13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब व हथियार जब्ती तथा गैर जमानतीय वारंट के निष्पादन में लाएं तेजी

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर आइजी ए विजयालक्ष्मी ने की बैठक

दुमका. संताल परगना के पुलिस महानिरीक्षक पद पर योगदान करने के बाद आइजी ए विजयालक्ष्मी ने बुधवार को समाहरणालय स्थित पुलिस सभागार में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा चुनाव को लेकर अब तक की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. आइजी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि शराब और अवैध हथियार जब्त करने के मामले में पुलिस सही ढंग से काम कर रही है, लेकिन इसमें और तेजी लाने की आवश्यकता है. किसी भी हालत में इन दोनों चीजों का उपयोग नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी इसकी रोकथाम के लिए सूचना तंत्र को और मजबूत करें. किसी भी थाना क्षेत्र से शराब की तस्करी नहीं होनी चाहिए. कहा कि चुनाव को लेकर एहतियात कदम उठाना बहुत जरूरी है. उन्होंने अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा की और क्या करना चाहिए, इसके बारे में दिशा निर्देश दिया. कहा कि जारी वारंट पर पुलिस तेजी से कार्रवाई करें. समय सीमा के अंदर जिन लोगों पर वारंट जारी हुआ है, उनकी गिरफ्तारी की जाये. कहा कि संवेदनशील बूथ को क्रिटिकल बूथ के रूप में चयनित किया गया है. इन जगहों पर मतदान से पहले प्लान बनाकर काम किया जायेगा. इसके लिए अधिकारियों को कुछ बिंदुओं पर काम करने का निर्देश दिया. आम जनता का विश्वास मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. मौके पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार समेत जिले के सभी डीएसपी, एसडपीओ इकुड डुंगडुंग, विजय कुमार महतो, संतोष कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज व अमित सिंह, सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें