15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट का काम करा रहे ठेकेदार उदय कुमार की गोली मार कर हत्या

बुद्धा कॉलोनी थाने के बांसघाट के सामने काली मंदिर से सटी गली में बाइक सवार तीन अपराधियों ने बुधवार की सुबह ठेकेदार उदय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. उदय बांसघाट पर छठ घाट का काम देख कर जब मंदिरी गली में चाय व सिगरेट पी रहे थे, तभी अपराधी उनके सिर में सटा कर गोली मार दी.

– बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम, सिर में सटा कर मारी गोली

– बुद्धा कॉलोनी के बांसघाट के सामने काली मंदिर से सटी गली में हुई घटना

पटना.बुद्धा कॉलोनी थाने के बांसघाट के सामने काली मंदिर से सटी गली में बाइक सवार तीन अपराधियों ने बुधवार की सुबह करीब पौने नौ बजे ठेकेदार उदय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. 40 वर्षीय उदय बांसघाट पर छठ घाट का काम करा रहे थे. काम की प्रगति देख कर जब वह काली मंदिर की बगल वाली मंदिरी गली में चाय और सिगरेट पी रहे थे, इसी दौरान अपराधी उनके सिर में सटा कर गोली मार दी. इसके बाद तीनों अपराधी एक बाइक पर सवार होकर राजापुर पुल की ओर फरार हो गये. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गयी. जिस वक्त वारदात हुई, उस वक्त चाय दुकान पर दर्जनों लोग मौजूद थे, लेकिन जब तक लोग कुछ समझ पाते, अपराधी बाइक लेकर फरार हो गये. गाेली लगने के बाद उदय वहीं गिर गये. सिर से खून निकलने लगा. आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टराें ने मृत घाेषित कर दिया. घटनास्थल से एक खाेखा बरामद किया गया है. हालांकि, दाे गाेलियां चली हैं.

बाइक लगाकर सिगरेट पी रहे थे तीन अपराधी, चाय दुकानदार पर भी तान दी पिस्टल

उदय के दोस्त ने बताया कि वह सुबह में घर से बाइक लेकर निकले. मुहल्ले के ही एक सन्नी नाम के लड़के को बाइक पर बैठाया. सन्नी छठ घाट की तैयारी का काम करता है. उदय और सन्नी दोनों चैती छठ के लिए बांसघाट पर चल रहे काम का जायजा लेने पहुंचे. वहां पता चला कि लेबर कम पड़ गये हैं. फिर उदय व सन्नी घाट से लाैटने लगे, तो बांसघाट पर उदय का खेत भी है. वहां बंटाईदार ने उन्हें सब्जी तोड़कर दिया़ घर पर सब्जी देने के बाद दुबारा सन्नी को लेकर वह छठ घाट पर जाने के लिए निकल गये. काली मंदिर से सटी गली के कोने पर भूसी नाम के व्यक्ति की चाय दुकान है. वहां बाइक लगाने के बाद ठीक सामने मनोज की दुकान के पास सिगरेट पीने लगे. इसी बीच तीनों अपराधी सिगरेट पीते हुए उनके पास पहुंचे. एक अपराधी ने उनके सिर में पिस्टल सटा कर गोली मार दी. गोली लगते ही वह गिर गये. यह देख चाय दुकानदार भूसी ने चिल्लाया, तो अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर चुप रहने को कहा और बाइक से राजापुर पुल की तरफ फरार हो गये. उदय वहां राेजाना चाय पीते थे. उदय काे दाे बेटे और एक बेटी है. मंदिरी में कबीर आश्रम में पूरा परिवार रहता है. बड़ा भाई अजय गाेप का परिवार भी उसी घर में रहता है.

एक महिला वकील व उसका दोस्त नामजद

उदय के भतीजे अमित कुमार के बयान पर एक महिला वकील, उसके दाेस्त काे नामजद किया गया है, जबकि एक अन्य अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है. थानेदार सदानंद साह ने बताया कि दाे काे नामजद और एक अज्ञात पर केस हुआ है. सूत्र ने बताया कि महिला वकील व उसका दोस्त जक्कनपुर के रहने वाले हैं. घटना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी भी की है. मिली जानकारी के अनुसार हत्या को सुपारी किलरों ने अंजाम दिया है.

उदय पर भी दर्ज थे तीन केस

उदय ने हाल ही में कई पार्टनर के साथ बांसघाट पर चैती छठ के लिए डेकाेरेशन का टेंडर लिया था. दर्ज केस में घटना के पीछे आपसी रंजिश की बात है. उदय पर बुद्धा काॅलाेनी थाने में आर्म्स एक्ट के दाे और शराब का एक केस दर्ज है. तीनाें पुराने केस हैं. थानेदार ने बताया कि उदय के भाई अजय गाेप पर भी कई केस हैं.

बाइक थी होंडा शाइन और नंबर लगा था पैसन प्राे का

मिली जानकारी के अनुसार अपराधी जिस होंडा शाइन बाइक से पहुंचे थे. उस बाइक पर पैसन-प्रो का नंबर लगा हुआ था. अपराधियाें ने बाइक काे घटनास्थल से चंद कदम दूर गंगा की ओर वाली लेन में लगाया था. गाेली मारने के बाद तीनाें पैदल निकले और सड़क पारकर बाइक काे स्टार्ट किया और राजापुर पुल की की ओर फरार हाे गए. घटना के बाद मृतक की बाइक को लोगों ने सड़क से उठाकर चाय दुकान के अंदर लगा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें