वरीय संवाददाता, धनबाद
बैंक मोड़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) मेन ब्रांच में कार्यरत झारूडीह के देव विहार के त्रिनेत्र अपार्टमेंट निवासी जितेंद्र तिवारी (49) की मौत मंगलवार की रात संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. जितेंद्र तिवारी मंगलवार की रात शहर के एक रेस्टोरेंट से निकले थे. इसके बाद ही वह बेहोश हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बरटांड़ स्थित एशियन द्वारिका दास जालान अस्पताल ले जाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचने पर चिकित्सकों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया. बुधवार को उनकी पत्नी संध्या तिवारी के फर्द बयान के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. सरायढेला पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में संध्या तिवारी ने मौत की वजह हार्ट अटैक से होने की संभावना जतायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पति मंगलवार को दिन के लगभग 11 बजे घर से निकले थे. रात को 11 बजे तक घर नहीं लौटने पर बेटे ने उनके मोबाइल पर फोन किया. उन्होंने पांच मिनट में आने की बात कही. वहीं रात 11.51 बजे अज्ञात नंबर से फोन आया कि जितेंद्र तिवारी गिर कर बेहोश हो गये हैं. उन्हें जालान अस्पताल ले जा रहे हैं.संदेहास्पद स्थिति में बैंक कर्मी की मौत
संदेहास्पद स्थिति में बैंक कर्मी की मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement