झाझा (जमुई). रेलवे चांदमारी मैदान में खेले जा रहे अंगिका जोन के रणधीर वर्मा अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम मैच लखीसराय और जमुई के बीच बुधवार को खेला गया. इसमें लखीसराय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 36.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. रियान ने 40 रन, अनिरुद्ध ने 37 रन और गोपाल ने 34 रनों का योगदान दिया. जमुई की ओर से बादल ने 6 और अभिषेक, ईशांत, प्रदीप व सचिन ने 1-1 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमुई की टीम ने 26.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 158 रन बना लिये. मैच को 8 विकेट से जीत लिया. बल्लेबाज मो तौफीक ने 72 और अनुकूल ने 62 रनों की पारी खेली. लखीसराय के धीरज और शिवम ने 1-1 विकेट झटके. इस प्रकार जमुई ने अपने सभी मैच जीत कर अंगिका जोन चैंपियन बना. जमुई के बादल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सेवानिवृत्त ग्रामीण बैंक प्रबंधक शैलेश कुमार द्वारा दिया गया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान, संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, गौरीशंकर पाल, मो जावेद, मयंक मेहता, राहुल सिंह, अमित पासवान, शशि रावत, मनीष कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि अंपायर की भूमिका राजेश कुमार और सुनील कुमार सिंह ने निभायी. जबकि स्कोरर की भूमिका सुमन कुमार और शुभम सिंह ने निभायी.
लखीसराय को हराकर जमुई बना अंगिका जोन चैंपियन
रणधीर वर्मा अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement