सुपौल.
सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल इंजीनियरिंग 2020-24 बैच के दस छात्रों को जगदंबा ऑटो-कंपोनेंट्स लिमिटेड में विभिन्न पदों के लिए चुना गया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी. साथ ही संस्थान के प्रशिक्षण एवं नियोजन पदाधिकारी कमल राज प्रवीण और सहायक प्रशिक्षण एवं नियोजन पदाधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की सराहना की. प्राचार्य डॉ मिश्रा ने कहा कि हम अपने छात्रों को जगदंबा ऑटो-कंपोनेंट्स लिमिटेड में इन प्लेसमेंट को हासिल करने के लिए अविश्वसनीय रूप से गर्व महसूस करते हैं. यह उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और एससीई में प्राप्त शिक्षा की गुणवत्ता का एक प्रमाण है. चयनित छात्रों में नंदन कुमार, सत्यम कुमार, राजलाल यादव, बजरंग ऋषि, मंटू कुमार, सुधीर कुमार, राज कुमार, अशोक कुमार मंडल, रजनीश कुमार साहू और आनंद प्रकाश शामिल हैं. जगदंबा ऑटो-कंपोनेंट्स लिमिटेड भारत में ऑटो कंपोनेंट्स का एक प्रमुख निर्माता है. कंपनी गुणवत्ता और नवाचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है. यह प्लेसमेंट छात्रों और सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह कॉलेज की प्रतिस्पर्धी मोटर वाहन उद्योग में सफल होने के लिए छात्रों को आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करने की क्षमता को उजागर करता है.