29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खून से लथपथ मिला अज्ञात महिला का शव

गला रेतकर निर्मम हत्या की ग्रामीणों ने जतायी आशंका

गला रेतकर निर्मम हत्या की ग्रामीणों ने जतायी आशंका प्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड एक नया टोला स्थित मकई के खेत से 25 वर्षीय अज्ञात महिला का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों की मानें तो महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी. हालांकि, घटना की सूचना पर बख्तियारपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर खेत से मकई काटने गयी एक महिला की नजर मकई के खेत में एक महिला के अर्धनग्न स्थिति में मुंह के बल जमीन पर पड़ी हुई दिखी. महिला के शव के आसपास खून जमा भी दिखा. इसके बाद उसने शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया. इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. मौके पर बख्तियारपुर थाना दारोगा ज्ञानानंद अमरेंद्र, प्रीति कुमारी, अनुपम कुमारी, विवेक कुमार ने चौकीदार के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पलटा और आसपास के लोगों से पहचान की बात कही, लेकिन भीड़ में मौजूद दर्जनों लोगों में से किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की. जिसके बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया और हत्या के छानबीन में जुट गयी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने दुष्कर्म की बात से इंकार करते हुए हत्या किन कारणों से हुई उसकी छानबीन करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें