16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट में बिहार की पुरुष टीम विजेता , महिला उप विजेता प्रतियोगिता

नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट में बिहार की पुरुष टीम विजेता और महिला टीम उप विजेता रही.

मुजफ्फरपुर . लखनऊ के केडी सिंह बाबू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीनियर राष्ट्रीय टी 10 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार की पुरुष टीम विजेता व महिला टीम उप विजेता बनी है. फाइनल में बिहार की टीम ने गुजरात को 19 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. बिहार के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाये. गुजरात टीम 96 रन बनाकर ही सिमट गयी. बिहार की तरफ से चंदन ने 30 रन, मिन्नत ने 23, आरिफ ने 12 रन बनाये. गुजरात की तरफ से प्रियांशु ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. बिहार के सूरज कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि गुजरात के प्रियांशु को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला. दूसरी तरफ बिहार की महिला टीम ने उत्तर प्रदेश के साथ फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. काजल व नेहा ने दो-दो विकेट लिए यूपी की टीम ने 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाएं. इसमें कप्तान ने सर्वाधिक 85 रन बनाएं. बिहार टीम की काजल व नेहा ने दो-दो विकेट लिए. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भानु प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि आनंद पाठक, टी 10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने खिलाड़ियों को ट्राफी व मेडल प्रदान किया. इस अवसर पर आयोजन सचिव विक्रम श्रीवास्तव, उड़ीसा के सचिव बृज किशोर दास, झारखंड के सचिव दीपक महतो, हिमाचल प्रदेश के सचिव पंकज सिंह, उपाध्यक्ष आरके ठाकुर के साथ छत्तीसगढ़ के गगनदीप सिंह, बिहार के विजय कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. बिहार टीम के जीत पर बिहार संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा, उपाध्यक्ष सूफी खान, संजीव शर्मा, मुजफ्फरपुर संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सहित अन्य ने बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें