दुर्गापुर.
लोकसभा चुनाव में मतदान के समय पोस्टल बैलेट के जरिए फर्जीवाड़ा करने की योजना का आरोप माकपा की ओर से लगाया गया है. बुधवार माकपा की ओर से पोस्टल बैलेट के तहत मतदान प्रकिया को नियंत्रित करने का आवेदन केंद्रीय चुनाव आयोग से किया गया है. इसकी जानकारी माकपा जिला नेता पंकज राय सरकार ने दी. उन्होंने कहा कि आवेदन में पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान प्रक्रिया नियंत्रण करने को कहा गया है. बेहद जरूरी होने पर ही पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराया जाये. अन्यथा इडीसी के तहत मतदान कराने का आवेदन किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि खबर है कि इस बार जारी किये गये पोस्टल बैलेट में कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मृत मतदाताओं के नाम पर भी पोस्टल बैलेट जारी किया गया है. इसका सैंपल भी आयोग को मुहैया कराया गया है. सैंपल में 277 नंबर विधानसभा के 261 नंबर बूथ की स्थिति से अवगत कराया गया है. जहां 261 नंबर बूथ में नौ पोस्टल बैलेट जारी किया गया था. जिसमें पांच मतदाता मृत पाये गये थे. मृत मतदाताओं के नाम पर पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया था. उन फर्जी मतदाताओं के नाम समेत सभी प्रमाण आयोग को मुहैया कराया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह आयोग की लापरवाही एवं विफलता के कारण हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्गापुर नगर निगम में हजारों फर्जी वोटर मौजूद हैं. दो वर्ष पहले भी संगठन की ओर से दुर्गापुर के 43 वार्डो में साढ़े तेरह हजार फर्जी मतदाताओं की लिस्ट वोटर कार्ड के साथ चुनाव आयोग को सौंपी गयी थी. इन फर्जी वोटरों में अधिकांश लोग शहर से बाहर चले गये हैं, अथवा सैकड़ों मतदाताओं की मौत हो चुकी है. उन फर्जी वोटर कार्ड के जरिए सत्ता दल के नेताओं को फर्जी मतदान कराने में सहयोग किया जाता है. शिकायत के बाद करीब दो हजार फर्जी वोटरों के नाम लिस्ट से हटाये तो गये था लेकिन अभी भी हजारों फर्जी वोटरों का नाम लिस्ट में शामिल है.