27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर जमाई ने रिश्तेदारी में दूसरी लड़की को भगाकर रचा लिया विवाह

बेटी की शादी कर दामाद को घर जमाई बसाना एक ससुर को काफी महंगा पड़ गया. पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर रिश्तेदार लगने वाली पड़ोस के गांव की बाल बच्चेदार लड़की को भागकर उसने शादी रचा लिया

छौड़ाही. बेटी की शादी कर दामाद को घर जमाई बसाना एक ससुर को काफी महंगा पड़ गया.बिटिया के विवाह के बाद स्वर्ग सिधारे लड़की के पिता ने यह कभी सोचा भी नहीं होगा कि दामाद उसकी बेटी के साथ ही दगाबजी कर देगा.पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर रिश्तेदार लगने वाली पड़ोस के गांव की बाल बच्चेदार लड़की को भागकर उसने शादी रचा लिया. पति के करनी से परेशान पत्नी छौड़ाही थाना क्षेत्र के मिल्की गांव की कविता ने जब छौड़ाही थाने में इस बात की शिकायत की तो मंगलवार शाम ही प्रेमिका के साथ वापस ससुराल लौटे उक्त घर जमाई को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले आयी. अब थाने पर पुलिस के सामने दोनों बचपन के प्यार की दुहाई लेकर जनम-जनम साथ रहने की बात कर रहा है.वहीं उसकी पत्नी किसी भी सूरत में दुसरी लड़की को अपने पति के साथ घर में रहने देने से साफ इनकार कर रही है. वहीं प्रेमिका के ससुराल वाले भी थाना पहुंचे दूसरे के साथ भागी लड़की को वापस घर ले जाने से बिल्कुल मना कर दिया है.पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला यह मामला थाने के मिल्की गांव का बताया गया है.जानकारी के मुताबिक मिल्की गांव के स्व दिलीप दास ने अपनी पुत्री की शादी 6 साल पहले गढ़पुरा निवासी धर्मेंद्र दास के साथ कराया था. पुत्री की शादी के बाद बेटी दामाद को उसने मिल्की गांव में ही वास का जमीन देकर घर बना घर जमाई बसा लिया था.इस बीच उसे तीन बच्चे भी हुये.लगभग छह वर्ष बाद अचानक वह पड़ोस के खोदावंदपुर थाना अंतर्गत गोसाई मंठ गांव से की एक बहू को भागकर मुंबई चला गया.तीन माह बाद जब वह मंगलवार शाम प्रेमिका के साथ वापस अपने ससुराल मिल्की पहुंचा.वहां पत्नी को प्रेमिका को भी साथ रखने के लिये दबाव देने लगा,लेकिन उसकी पत्नी घर में लड़की को साथ रखने से इनकार कर गयी.प्रेमिका को भी साथ रखने के लिये जोर जबरदस्ती करने पर पत्नी ने छौड़ाही थाने को इस बात की सुचना दिया.पुलिस सूचना पाकर मिल्की गांव पहुंच माजरा समझकर दोनों प्रेमी प्रेमिका को हिरासत में लेकर थाने ले आयी.पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है. इधर प्रेमिका के ससुराल वाले एवं प्रेमी के ससुराल वाले और स्थानीय समाज के लोग थाने पर पहुंच मामले का समाधान करने में लगे हैं परंतु दोनों प्रेमी प्रेमिका साथ-साथ रहने की बात पर अरे हुये हैं. इस संबंध में छौड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष को बुलाया गया है.आपसी सुलह समझौता की कोशिश की जा रही है.परिस्थिति के अनुसार पुलिस कानुनी कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें