10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण आग ने कई परिवार का छीना आशियाना

बसंतपुर. बसंतपुर नगर पंचायत के वार्ड सात के बुढ़िया माई के स्थान के समीप मंगलवार की मध्य रात्रि में अ भीषण आग लग गई.

बसंतपुर. बसंतपुर नगर पंचायत के वार्ड सात के बुढ़िया माई के स्थान के समीप मंगलवार की मध्य रात्रि में अ भीषण आग लग गई. आग की उठ रही लपटों ने देखते ही देखते कई झोपड़ीनुमा व करकटनुमा आवासीय दालान के साथ कई लोगों की संपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना से मिनी फायर ब्रिगेड लेकर फायरकर्मी श्याम कुमार व अन्य मौके पर पहुंचे. मिनी फायर ब्रिगेड के साथ स्थानीय ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए. बावजूद आग की लपटें थमने का नाम नहीं ले रही थी. महाराजगंज फायर स्टेशन को सूचना देने पर दो मिनी फायर ब्रिगेड व एक बड़ी दमकल घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई. तब जाकर लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तबतक आग ने नौ परिवार के करकटनुमा व झोपड़ीनुमा आवासीय दालान जलकर राख हो गयी थी. अगलगी में बगल के अन्य लगभग एक दर्जन लोगों की संपत्ति के राख होने की बात बताई गई है. बसंतपुर थाना के एएसआइ योगेंद्र पासवान भी आग लगने के दौरान पुलिस टीम के साथ डटे रहें. भीषण आग में बसंतपुर के जानकी कुंवर का करकटनुमा पलानी, दुलारी देवी, सत्यदेव शर्मा, त्रिलोकी शर्मा व बजरंगी शर्मा का फूस की पलानी, सनकेशा कुंवर, पासपति देवी, शिवकुमारी देवी व योगेंद्र शर्मा का करकटनुमा पलानी के साथ रखे बर्तन, अनाज, बिछावन, फर्नीचर आदि जल कर राख हो गया. जबकि अगल-बगल के अन्य ग्यारह लोगों की संपत्ति भी जलकर राख हो गई. सूचना पर सीओ अजमत अली अंसारी ने राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार, डेविड भारती, मृत्युंजय सिन्हा के साथ कमलेश सिंह व अजय कुमार को मौके पर भेजा. जहां अंचल की टीम ने अगलगी में हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तैयार किया. अगलगी में लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें