17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष मांगा वोट

वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सहित कई नेता शामिल हुए.

रफीगंज. रफीगंज के आरबीआर खेल मैदान में महागठबंधन की तरफ से आयोजित चुनावी सभा को पूर्व उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव व वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सहित कई नेता शामिल हुए. सभा की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा ने की और प्रखंड अध्यक्ष विक्की यादव ने की. सभा के संबोधन के क्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा. कहा कि प्रत्याशी अभय कुशवाहा पहले राजद में ही थे. अब पुराने घर में लौट गये हैं. चाचा पलट गये. चाचा अभिभावक हैं. उनका सम्मान करते हैं. जदयू में सम्मान नहीं मिलता है. 17 महीने में पांच लाख नौकरी दिये. पांच साल का मौका मिलता, तो कितना और नौकरियां देते. ये लड़ाई नयी रास्ता दिखायेगा. उन्होंने कहा कि लालू यादव जब रेल मंत्री थे, तो सभी कुली को स्थायी नौकरी दिये. रेल भाड़ा कम था. भाजपा से न लालू जी डरे और न हम डरेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के झांसे में न आएं. मुकेश सहनी ने कहा कि मल्लाह वर्ग के लोगों को लालू यादव ने काफी सम्मान दिया है. सभी मिलकर महागठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाना है. सभा के दौरान भीड़ से दर्जनों कुर्सियां टूट गयीं. मौके पर विधायक मो नेहालुद्दीन, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, विधायक राजेश कुमार, विधायक भीम यादव, विधायक ऋषि कुमार, विधायक विनय यादव, पूर्व मंत्री डॉ सुरेंद्र यादव, पूर्व मंत्री डाॅ सुरेश पासवान, पूर्व एमएलसी अनुज सिंह, काराकाट प्रत्याशी राजाराम सिंह, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, युवा कांग्रेस नेता संदीप यादव, राजद महासचिव कौलेश्वर यादव, इं सुबोध सिंह, जिला पार्षद शंकर यादवेंदू, डॉ संजय यादव, विकास कुमार, रूपम यादव,शाहजादा शाही, सिकंदर यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें