13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फंदे से झूलता मिला महिला का शव

बेता परसा गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटकता हुआ शव मिला है.

हरलाखी . थाना क्षेत्र के बेता परसा गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटकता हुआ शव मिला है. मृतका की पहचान गांव के ही मो. रहमतुल्लाह की करीब 22 वर्षीय पत्नी जरीना खातून के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जरीना की अपने सास के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ. जिसके बाद सास हिसाबन खातून व ससुर मो. मुनिफ नदाफ दोनों शिकायत करने पुत्रवधू के मायके नहरनियां गांव गये. उसके मायके जा कर उसकी शिकायत की. उसके बाद जब सास ससुर वापस घर गए तो देखा कि पुत्रवधू का शव घर में फांसी से झूल रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. फिर घटना की गहन जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि जरीना की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई. उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री है. पति करीब एक वर्ष पूर्व कमाने के लिए विदेश चला गया. बहरहाल यह हत्या है या आत्महत्या यह खुलासा नहीं हो सका है. थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने कहा कि मृतका की मां सहिदा खातून के लिखित आवेदन पर मृतका के सास और ससुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें