रांची : भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जेपी पटेल के खिलाफ दल-बदल का मामला चलेगा. श्री पटेल भाजपा के सचेतक थे, उन्हें इस पद से भी हटा दिया गया है. भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने श्री पटेल के पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर विधानसभा में दसवीं अनुसूची के तहत दल-बदल का मामला चलाने का आग्रह किया है. विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. श्री पटेल हजारीबाग से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हैं.
अमर बाउरी ने कहा कि श्री पटेल ने अब तक विधायक पद से इस्तीफा भी नहीं दिया है. ऐसे में उनको सदस्यता से अयोग्य किया जाये. इधर जामा विधायक सीता सोरेन भी झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गयी हैं. उन्हें दुमका सीट से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. श्रीमती सोरेन ने विधानसभा में अपना इस्तीफा ऑनलाइन भेजा था. इसे स्वीकार नहीं किया गया है. विधानसभा ने उनसे इस्तीफा की हार्ड कॉपी मांगी है.
खूंटी से 23 को पर्चा भरेंगे अर्जुन मुंडा
खरसावां: खूंटी से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 23 अप्रैल को पर्चा दाखिल करेंगे. इस दौरान वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रोड शो भी करेंगे. नामांकन के बाद वह सभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान खरसावां समेत खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होंगे.