16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSP: बीएसपी के बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने दिया इस्तीफा, रालोद में हुए शामिल

लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है. बिजनौर से सांसद मलूक नागर ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. बीएसपी ने इस बार उनका टिकट काट दिया है.

लखनऊ: बिजनौर से बीएसपी (BSP) के सांसद मलूक नागर ने पार्टी से इस्तीफा देकर रालोद का दामन थाम लिया है. जयंत चौधरी की मौजूदगी में उन्होंने रालोद जॉइन की. बसपा ने उनका टिकट काट दिया था और चौधरी बिजेंद्र सिंह को बिजनौर से प्रत्याशी बनाया था. इसको लेकर बिजेंद्र कुछ नाराज चल रहे थे. उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती को एक चिठ्ठी भी लिखी है. मलूक नागर ने लिखा है कि बहुत मजबूरी में पार्टी छोड़नी पड़ रही है.

2006 से बीएसपी में थे
मलूक नागर ने चिठ्ठी में लिखा है कि 39 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि हम विधायक भी नहीं लड़ पाए और सांसद भी. इन वर्षों में कांग्रेस और बसपा ने ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन जिला परिषद, अध्यक्ष जिला पंचायत, एमएलए, एमएलसी, मंत्री व सांसद बना. हमने 2006 में बीएसपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. 18 वर्ष साथ रहकर जो समय व आपका आशीर्वाद मिला, उसके लिए आभारी हैं.

कई सांसद छोड़ चुके हैं साथ
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) को कई झटके लग चुके हैं. एक और झटका लगा है. लालगंज से बीएसपी की सांसद संगीता आजाद और उनके पति आजाद अरिमर्दन ने
पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली थी. अंबेडकर नगर के सांसद रितेश पांडेय ने बीएसपी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. गाजीपुर के साथ अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी में जा चुके हैं. वहीं जौनपुर के साथ श्याम सिंह यादव भी बीएसपी से दूर जाते दिख रहे हैं.

2019 में जीती थी 10 सीटें
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 2019 के चुनाव में सपा गठबंधन के साथ मिलकर 10 सीटें जीतें थीं. ये सीटें बिजनौर, सहारनपुर, नगीना, श्रावस्ती, लालगंज, घोसी, गाजीपुर, अमरोहा, अंबेडकर नगर हैं. इससे पहले 2014 में बीएसपी का खाता भी नहीं खुला था. 2024 में बीएसपी अकेले चुनाव लड़ रही है. इस समय बीएसपी के स्टार प्रचारक मायावती के भतीजे आकाश आनंद हैं. वो लगातार जनसभाएं करके कांग्रेस, सपा, बीजेपी पर हमले कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें