WB News : पश्चिम बंगाल में ईद को लेकर सुरक्षा सख्त कर दी गयी है. कोलकाता के विभिन्न जगहों पर सुबह पांच बजे से ही करीब 3500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी (policeman) तैनात रहेंगे. इसके अलावा शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोलकाता पुलिस के 28 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी विभिन्न जगहों पर तैनात होकर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. नमाज के दौरान गुरुवार सुबह से ही रेड रोड एवं आसपास के इलाकों में ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यातायात सेवा पर स्थिति के मुताबिक बदलाव किया गया था.लालबाजार सूत्र बताते हैं कि गुरुवार को शहर के विभिन्न छोटे-बड़े जगहों को मिलाकर कुल 701 जगहों पर नमाज अदा की गई. इनमें से महत्वपूर्ण है रेड रोड, वहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कई मंत्री मौजूद थे. कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के साथ वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी भी वहां मौजूद थे.
इन इलाकों में भी किये गये है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शहर के अन्य बड़ी जगहों में से बेलगछिया ब्रिज, राजाबागान, नाखुदा मस्जिद, टीपू सुल्तान मस्जिद, लेक रोड, कालीघाट ग्राउंड और पार्क सर्कस में बड़े स्तर पर सुबह में नमाज अदा करने की तैयारी की गयी है. इन सभी जगहों पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त स्तर का एक आइपीएस अधिकारी तैनात रहेंगे. पर्याप्त संख्या में फोर्स उनके अधीन रहेगी. अन्य जगहों पर स्थानीय थाने की पुलिस की टीम सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी.
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अपील- दंगा भड़काने वालों के जाल में नहीं फंसना है
पर्यटक स्थलों पर सफेद पोशाक में पुलिस की टीम सुरक्षा की करेगी निगरानी
कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईद के मौके पर शहर के कुल 320 जगहों पर पुलिस पिकेट बनाये गये हैं. इसके अलावा 58 पीसीआर वैन, 30 पीसीआर मोटरसाइकिल और 18 हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एसआरएफएस) की टीम पूरे शहर में गश्त लगायेंगे. शहर के विभिन्न इलाकों में 56 मोटरसाइकिल टीम गश्त लगाते रहेंगे. प्रत्येक गंगाघाट पर डीएमजी की टीम के अलावा रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात रहेगी. ईद के मौके पर शहर के सभी पर्यटक स्थलों पर सफेद पोशाक में पुलिस की टीम सुरक्षा की निगरानी करेगी. बुधवार रात से शहर के प्रमुख स्थानों पर विशेष नाक चेकिंग चल रही है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर संदेह होने पर तुरंत उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.