Maidaan: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है और इसका निर्देशन अमित शर्मा ने किया है. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी ढेर सारा प्यार मिल रहा है. मैदान की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, “#मैदान रिव्यू… भारतीय फुटबॉल इतिहास पर बनी शानदार फिल्म… क्लाइमेक्स पर दर्शक तालियां बजाते हुए जयकार लगा रहे हैं. अजय देवगन की एक्टिंग जबरदस्त है, ये मूवी आपको इमोशनल कर देगी. बीते दिनों बॉलीवुड स्टार्स के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें सभी ने बायोपिक फिल्म की जमकर तारीफ की. अब जावेद अख्तर ने फिल्म की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.
जावेद अख्तर ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी
हाल ही में, लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने मैदान फिल्म पर राय साझा की है. उन्होंने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर अजय देवगन, निर्माता बोनी कपूर और निर्देशक अमित शर्मा को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अजय की एक्टिंग की जमकर तारीफ की. जावेद अख्तर ने लिखा, ”मैंने ‘मैदान’ देखी… यह एक सच्ची कहानी है, जो हर भारतीय को हमारी कुछ राष्ट्रीय उपलब्धियों पर गर्व करेगी, जिनके बारे में दुर्भाग्य से हममें से ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं… अवश्य देखना चाहिए.”
मैदान की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे ये सेलेब्स
गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई में आयोजित फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में जावेद अख्तर भी शामिल हुए थे. वह अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ इस इवेंट में शामिल हुए और बोनी कपूर के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. स्क्रीनिंग में मौजूद अन्य गेस्ट में जान्हवी कपूर, अर्जुन कपूर, सनी कौशल, सान्या मल्होत्रा, पूजा हेगड़े शामिल थे.
अजय देवगन स्टारर मैदान के बारे में
अजय देवगन के साथ, फिल्म के कलाकारों में प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फ्रेश लाइम फिल्म्स के सहयोग से जी स्टूडियोज और बेव्यू प्रोजेक्ट्स द्वारा प्रस्तुत, यह सच्ची कहानी अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित है. जी स्टूडियोज, बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला द्वारा निर्मित, मैदान ईद पर आपको परफेक्ट एंटरटेनमेंट देगी. बॉक्स ऑफिस पर मैदान की टक्कर एक्शन से भरपूर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से हुई है. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित रॉय हैं.