IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. इस बीच भारतीय खिलाड़ियों में आईसीसी टी20 टीम में शामिल होने के लिए अपनी क्षमता दिखाने की होड़ लगी है. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय सितारों के पास खुद को साबित करने के लिए केवल यही एक टूर्नामेंट हैं. बीसीसीआई के चयनकर्ता भी इस टूर्नामेंट पर पैनी नजर रखे हुए हैं. कई नये सितारों को भारत की जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है. सीनियर खिलाड़ियों में एक विराट कोहली हैं, जिसकी जगह टीम में पक्की है. विराट आईपीएल के इस सीजन में भी अपने शानदार फॉर्म का आनंद ले रहे हैं और अब तक के टॉप स्कोरर हैं. इस बीच आरसीबी के उनके साथी ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि हम चाहते हैं कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए न चुने जाएं.
IPL 2024: मैक्सवेल ने मजाक में कही यह बात
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने यह बात मजाक में कही. मैक्सवेल ने कहा कि विराट कोहली सबसे क्लच खिलाड़ी. हैं, जिनके खिलाफ उन्होंने खेला है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप इस साल एक जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू हो रहा है. मैक्सवेल ने विराट की जमकर तारीफ की. उन्होंने यह भी कहा कि विराट अपने आलोचकों को अपने बल्ले से जवाब देते हैं. विराट और मैक्सवेल दोनों मौजूदा आईपीएल सीजन में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. मैक्सवेल ने संघर्ष करते हुए पांच मैचों में सिर्फ 32 रन बनाए हैं.
IPL 2024: संजू सैमसन पर लगा लाखों का जुर्माना
IPL 2024 में विदेशी खिलाड़ी फिसड्डी, भारतीय शेर दिखा रहे बैटिंग का जोर
IPL में Dhoni-Kohli जैसे खिलाड़ी क्यों हैं छाए, जानें इसका राज
IPL 2024: आईपीएल के इस सीजन में शतक जड़ चुके हैं कोहली
विराट कोहली ने पांच मैचों में 105.33 की औसत और 146 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 316 रन बना डाले हैं उनके नाम एक शतक और दो अर्द्धशतक हैं. ईएसपीएन के अराउंड द विकेट कार्यक्रम में बोलते हुए मैक्सवेल ने कहा कि विराट कोहली सबसे क्लच खिलाड़ी हैं, जिनके खिलाफ मैंने कभी खेला है. 2016 टी20 विश्व कप के दौरान उन्होंने हमारे खिलाफ मोहाली में जो पारी खेली थी, वह अब भी सबसे अच्छी पारी है, जिसे मैंने देखा है. खेल जीतने के लिए उसे क्या करना है, इसके बारे में उसकी जागरूकता अद्भुत है. उन्होंने हंसते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत उसे नहीं चुनेगा क्योंकि उसके खिलाफ नहीं उतरना बहुत अच्छा होगा.
IPL 2024: टी20 आई में सबसे अधिक रन विराट के नाम
मैक्सवेल ने कहा कि टी20 में विराट की जगह को लेकर इस तरह की चर्चा कोई आश्चर्य की बात नहीं है. हालांकि टीम इंडिया में कुछ शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन सभी की जांच होनी चाहिए क्योंकि टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल है. विराट टी20 आई क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 117 मैचों में, उन्होंने 109 पारियों में 51.75 की औसत और 138 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 4,037 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और 37 अर्द्धशतक दर्ज हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122* है.