किशनगंज. जिले में ईद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिले के विभिन्न ईदगाहों में गुरुवार की सुबह अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अदा की. लोगों ने अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी. किशनगंज शहर के विभिन्न ईदगाहों में ईद उल फितर की नमाज अदा की गयी. सुबह शहर के अंजुमन इस्लामिया, मोतीबाग करबला ईदगाह सहित प्रखंड के कई ईदगाहों में ईद की नमाज अदाअदा की गयी. लोगों ने ईद की नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकवाद दी. ईद को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने खुशी का माहौल था. वहीं ईदगाहों में नमाज को लेकर साफ सफाई एवं नमाजियों के लिए व्यवस्था की गयी थी. ईदगाहों के बाहर व चौक चौराहों पर सुरक्षा के इंतजाम के तहत पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. बता दे की कि पूरे 30 दिन के रोजे रखने के बाद ईद उल फितर के दिन सभी नमाजी ईदगाह पहुंचे और अल्लाह ताला की इबादतगाह में एक साथ बैठकर उनकी शान में सजदा किया और अपनी झोली फैला कर अमन और चैन की दुआ मांगी. सैकड़ों की संख्या में नमाजी एक लाइन में बैठे हुए थे. आंखें बंद, दोनों हाथ फैलाए और मुंह से अपने अल्लाह ताला से अपने घर, परिवार और देश के लिए दुआ मांगते हुए यह नमाजी पिछले एक माह से रोजे रखे हुए थे.
Advertisement
किशनगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी ईद
जिले में ईद पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिले के विभिन्न ईदगाहों में गुरुवार की सुबह अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अता की. लोगों ने अमन चैन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement