भागलपुर समेत पूरे राज्य में इंटरमीडिएट या 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गयी. शैक्षणिक सत्र 2024-26 के तहत इस बार उच्चतर माध्यमिक या इंटर विद्यालयों में ही नामांकन होगा. जबकि कॉलेजों में इंटर कक्षा में नामांकन नहीं होगा. इसके लिए ओएफएसएस OFSS पोर्टल पर 11 से 20 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे. शहर में कई छात्रों ने पहले दिन ऑनलाइन आवेदन के प्रयास किये. पोर्टल का सर्वर अधिकांश समय डाउन ही रहा. मैट्रिक या 10वीं में उत्तीर्ण छात्र आवेदन करेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय के डीपीओ नीतेश कुमार ने बताया कि इस बार 285 से अधिक इंटर या उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में नामांकन लिये जायेंगे. वहीं पांच अल्पसंख्यक विद्यालय में नामांकन होगा. सभी विद्यालयों को नामांकन के लिए कोड जारी कर दिये गये हैं. करीब 40 हजार छात्रों का नामांकन इन स्कूलों में होगा. इनमें से करीब 15 हजार साइंस, पांच हजार कॉमर्स व 20 हजार सीट आर्ट्स विषय के हैं. इंटर नामांकन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
ओएफएसएस के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने के लिए मुख्य निर्देश
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने को लेकर मुख्य निर्देश जारी किये हैं. ऑनलाइन आवेदन ofssbihar.in पर होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न विद्यालय व इंटर कॉलेज में आवेदन दे सकते हैं. अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें. इस बार ऑनलाइन आवेदन में डिग्री कॉलेजों का विकल्प नहीं दिख रहा है. विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कॉमन प्रोस्पेक्टस को डाउनलोड कर अच्छी तरह से पढ़ लें, उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन की किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए छात्र स्वंय जिम्मेदार होंगे. आवेदन शुल्क 350 रुपये हैं. नामांकन में आरक्षण की व्यवस्था है. एक मोबाइल नंबर व एक इमेल आइडी का प्रयोग एक ऑनलाइन आवेदन में प्रयोग हो सकता है. ऑनलाइन आवेदन में सभी सूचना दर्ज करने के बाद इसे फिर से सावधानीपूर्वक पढ़ लें, फिर सबमिट का बटन दबायें.